NDA Meeting Highlights: NDA ने बैठक में पास किया प्रस्ताव, 'पीएम मोदी के नेतृत्व में सभी लड़ेंगे चुनाव, विपक्ष के सामने पहचान का संकट'

NDA Meeting Delhi Highlights: नई दिल्ली के अशोका होटल में बीजेपी के नेतृत्व में चल रही एनडीए की बैठक खत्म हो गई है. इस मीटिंग में 38 पार्टियों ने हिस्सा लिया.

ABP Live Last Updated: 18 Jul 2023 11:22 PM

बैकग्राउंड

NDA Meeting Live: अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में बीजेपी के नेतृत्व वाले...More

NDA Meeting Live: एनडीए की बैठक में पास हुआ प्रस्ताव

एनडीए की बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा गया कि देश विपक्षी दलों के झूठ, अफवाहों और बेबुनियाद आरोपों को खारिज करते हुए एनडीए गठबंधन के नेतृत्व पर भरोसा जता रहा है. विपक्ष के सामने पहचान और प्रासंगिकता का संकट है. आज विपक्ष भ्रमित है. एनडीए के घटक दल पीएम मोदी के नेतृत्व में 2024 के लोकसभा चुनावों में भारी जनसमर्थन और आशीर्वाद से बड़े जनादेश के साथ विजयी होने की घोषणा करते हैं. एनडीए के घटक दल इस विकास यात्रा के भागीदार के रूप में एकजुट हैं और एकमत हैं.