वरिष्ठ एनसीपी नेता वसंत डावखरे का निधन
एजेंसी | 05 Jan 2018 06:21 AM (IST)
मुंबई: वरिष्ठ एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) नेता और महाराष्ट्र विधान परिषद के पूर्व उपसभापति वसंत डावखरे का गुरुवार को यहां लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 67 वर्ष के थे. उनके परिजनों के अनुसार, डावखरे ने बांबे अस्पताल में अंतिम सांस ली जहां उन्हें हृदय और गुर्दे संबंधी दिक्कतों की वजह से 20 नवंबर को भर्ती कराया गया था. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वह एनसीपी नेता के निधन की खबर जानकर दुखी हैं.