Aryan Khan Drugs Case: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने एक बार फिर एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे़ पर आरोप लगाए हैं. इसपर अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नवाब मलिक के आरोपों पर उनसे सवाल पूछे हैं. एनसीबी अधिकारी ने पूछा है कि अगर समीर वानखेड़े काशिफ को जानते हैं तो कोई तस्वीर कोई वीडियो या कॉल डेटा रिकॉर्ड नवाब मलिक क्यों नहीं शेयर कर रहे? नवाब मलिक किसी भी अधिकारी को किसी के भी खिलाफ कार्रवाई करने को कहने वाले कौन होते हैं?


एनसीबी अधिकारी ने कहा, किस कैपेसिटी में वो कार्रवाई करने को कह रहे हैं? क्या उनकी मंशा है कि लोगों को ट्रैप किया जाए? अगर काशिफ खान सेक्स रैकेट में शामिल है तो मुंबई पुलिस इसपर कार्रवाई क्यों नहीं करती है? मुंबई पुलिस ने जो एसआईटी बनाई है उसके सामने काशिफ खान को क्यों नहीं बुलाया जा रहा है? नवाब मलिक ने इसके पहले भी ऐसे कई सवाल पूछे और बाद में भाग गए. जैसे समीर वानखेड़े दुबई गए थे इसका कोई प्रूफ नवाब मलिक ने नहीं दिया.


एनसीबी अधिकारी ने आगे कहा, समीर वानखेड़े अपनी बहन के साथ मालदीव्स गए थे और वहां फिल्मी सितारों से मिले थे इसका भी कोई सबूत नवाब मलिक ने नहीं दिया. समीर वानखेड़े के पिता ने अपना धर्म बदला था इसका भी कोई एफिडेविट या कन्वर्जन डॉक्यूमेंट नवाब मलिक ने नहीं दिया? नवाब मलिक परसेप्शन बैटल लड़ रहे हैं. मीडिया में आकर सिर्फ आरोप लगा रहे हैं लेकिन कोई भी सबूत शेयर नहीं कर रहे.


ड्रग माफिया काशिफ से है समीर की दोस्ती- नवाब मलिक
नवाब मलिक ने पिछले दिनों क्रूज पर गर्लफ्रेंड के साथ जिस दाढ़ी वाले ड्रग्स माफिया का जिक्र किया था उसको लेकर आज मलिक ने नए आरोप लगाए. नवाब मलिक ने कहा, 'मुंबई में क्रूज पर जिस दाढ़ी वाले व्यक्ति ने ड्रग्स पार्टी का आयोजन किया था, उसका नाम काशिफ खान (Kashif Khan) है. वह एनसीबी की छापेमारी के दौरान वहां मौजूद था, लेकिन समीर वानखेड़े ने उसे नहीं पकड़ा, क्योंकि काशिफ वानखेड़े का दोस्त था. काशिफ खान फैशन टीवी इंडिया का हैड है और वह देश में पोर्नोग्राफी, ड्रग्स और सेक्स रैकेट चलाता है.'


नवाब मलिक ने आगे कहा, 'समीर वानखेड़े के काशिफ से अच्छे रिश्ते हैं. एक अधिकारी ने हमें कहा है कि कई बार हमने उसके खिलाफ एक्शन लेने की कोशिश की, लेकिन समीर ने नहीं होने दिया.' उन्होंने दाढ़ी वाले शख्स को इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट से जोड़ते हुए आरोप लगाया है कि समीर वानखेडे खुद एक ड्रग्स सिंडिकेट में शामिल हैं.


ये भी पढ़ें-
Malik VS Wankhede: क्रूज ड्रग्स केस में नवाब मलिक के लगाए आरोपों पर समीर वानखेड़े ने किया पलटवार, जानें क्या कहा


Farmers Protest: दिल्ली के गाज़ीपुर और टीकरी बॉर्डर से पुलिस ने हटाई बैरिकेडिंग, जल्द रास्ता खुलने की उम्मीद