किसी खास पर्व-त्योहार के मौके पर ज्यादा संख्या में लोगों के यात्रा करने की वजह से अक्सर लोगों को ट्रेनों में सीट कंफर्म नहीं मिल पाती है. ऐसे में रेलवे की तरफ से इस दिवाली के मौके पर लोगों की इन परेशानियों को देखते हुए दिल्ली-पटना के बीच खास ट्रेन का इंतजाम किया गया है.  पीएम गतिशक्ति योजना के बाद अब रेलवे ने अपनी एक त्योहार स्पेशल ट्रेन का नाम गतिशक्ति स्पेशल सुपरफ़ास्ट दिया है. ये गतिशक्ति स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर से 7 नवम्बर के बीच आनंद विहार टर्मिनल से पटना के बीच कुल 5 दिन चलेगी. ये ट्रेन पूरी तरह रिज़र्व्ड ट्रेन होगी. 


आनंद विहार से गतिशक्ति स्पेशल सुपरफ़ास्ट का शेड्यूल 


आनंद विहार स्टेशन से चलने वाली गतिशक्ति स्पेशल सुपर फ़ास्ट को 01684 नम्बर दिया गया है. ये ट्रेन दिवाली से पहले और दिवाली के बाद तक के ट्रैफ़िक को देखते हुए निर्धारित की गई है, जिसके तहत इसके सिर्फ़ 5 फेरे ही तय किए गए हैं. ये ट्रेन 29.10.2021, 31.10.2021, 02.11.2021, 05.11.2021 और 07.11.2021 को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.10 बजे चल कर अगले दिन दोपहर 03.45 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.   


पटना से आनंद विहार का शेड्यूल


पटना से चलने वाली गतिशक्ति स्पेशल को 01683 नम्बर दिया गया है. वापसी की ये ट्रेन 30.10.2021, 01.11.2021, 03.11.2021, 06.11.2021 और 08.11.2021 को पटना जं. से शाम 05.45 बजे चल कर करके अगले दिन सुबह 09.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.    


गतिशक्ति स्पेशल का रूट 


इकॉनमी एसी डिब्‍बों वाली यह स्‍पेशल ट्रेन मार्ग में कानपुर सेन्‍ट्रल, प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय जंक्शन और दानापुर स्‍टेशनों पर आते और जाते समय रुकेगी. 


ये भी पढ़ें:


गति शक्ति योजना का शुभारंभ, पीएम मोदी बोले- ये नेशनल मास्टरप्लान 21वीं सदी के भारत को गतिशक्ति देगा


Gati Shakti masterplan: प्रधानमंत्री Narendra Modi ने 100 लाख करोड़ रुपये के राष्ट्रीय मास्टर प्लान की शुरुआत की, जानिए डिटेल्स