Indian Navy Day 2022: समुद्री मोर्चे पर हर वक्त तैनात रहने वाली भारतीय नौसेना (Indian Navy) आज अपना स्थापना दिवस मना रही है. हर साल 4 दिसंबर को नेवी अपने स्थापना दिवस का जश्न मनाती है. इस मौके पर नेवी के तमाम अधिकारी वॉर मेमोरियल जाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हैं. इसके अलावा कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इस दिन पूरी दुनिया को भारतीय नौसेना की ताकत भी देखने को मिलती है. नौसेना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी समेत रक्षामंत्री और तमाम हस्तियों ने शुभकामनाएं दी हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौसेना की सराहना करते हुए कहा कि उसने दृढ़तापूर्वक देश की रक्षा की है और कठिन समय में भी अपनी मानवीय भावना से एक अलग पहचान बनाई है. साल 1971 की भारत-पाक लड़ाई के दौरान ‘ऑपरेशन ट्राइडेंट’ में नौसेना की उपलब्धियों की याद में चार दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है.
पीएम ने ट्वीट कर कहा, सभी नौसेना कर्मियों और उनके परिवारों को नौसेना दिवस की शुभकामनाएं. हम भारतवासियों को अपने समृद्ध समुद्री इतिहास पर गर्व है. भारतीय नौसेना ने दृढ़ता से हमारे देश की रक्षा की है और चुनौतीपूर्ण समय के दौरान अपनी मानवीय भावना से खुद को प्रतिष्ठित किया है.
नौसेना कर्मियों की वीरता को सलाम- अमित शाह
इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर बधाई संदेश दिया है. उन्होंने लिखा, नौसेना दिवस पर मैं हमारे बहादुर नौसेना कर्मियों और उनके परिवारों को हार्दिक बधाई देता हूं. हम अपनी समुद्री सीमाओं की रक्षा करने में नौसेना कर्मियों की वीरता, समर्पण और प्रतिबद्धता को सलाम करते हैं.
भारतीय नौसेना के साहस पर गर्व- राजनाथ सिंह
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर नौसेना दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, भारतीय नौसेना त्रुटिहीन समुद्री सुरक्षा सुनिश्चित करके हमारे देश को सुरक्षित रखने में सबसे आगे है. राष्ट्र को भारतीय नौसेना के शौर्य, साहस, प्रतिबद्धता और व्यावसायिकता पर गर्व है.
नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि
वहीं, आज इस मौके पर नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार, CDS जनरल अनिल चौहान, IAF प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और वाइस आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने नौसेना दिवस के अवसर पर नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
नौसेना दिखाएगा ताकत
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में नौसेना दिवस समारोह समेत अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगी. नौसेना 'ऑपरेशनल डिमॉन्स्ट्रेशन' के जरिए अपनी ताकत को दिखाएगा. इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ें.