National Unity Day Live: सरदार पटेल की 148वीं जयंती पर केवड़िया में बोले पीएम मोदी- 'राज्य अलग, भाषा अलग लेकिन हम एक हैं'

Statue Of Unity Live: गुजरात दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी गुजरात के केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जाएंगे और वहां पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.

एबीपी लाइव Last Updated: 31 Oct 2023 10:33 AM

बैकग्राउंड

Statue Of Unity Live: गुजरात दौरे के दूसरा दिन आज स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जाएंगे पीएम मोदी, इन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (31 अक्टूबर 2023) सुबह लगभग...More

National Unity Day Live: देश की एकता के रास्ते में रुकावट है तुष्टिकरण की राजनीति

राष्ट्रीय एकता दिवस पर पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, तुष्टिकरण की राजनीति हमारी विकास यात्रा में सबसे बड़ी रुकावट है.  भारत के बीते कई दशक साक्षी हैं कि तुष्टिकरण करने वालों को आतंकवाद, उसकी भयानकता, विकरालता कभी दिखाई नहीं देती.


तुष्टिकरण करने वालों को मानवता के दुश्मनों के साथ खड़े होने में संकोच नहीं हो रहा है. वो आतंकी गतिविधियों की जांच में कोताही करते हैं, वो देशविरोधी तत्वों पर सख्ती करने से बचते हैं. तुष्टिकरण की ये सोच इतनी खतरनाक है कि वो आतंकियों को बचाने के लिए अदालत तक पहुंच जाती है. ऐसी सोच से किसी समाज या देश का भला नहीं हो सकता.