National Herald Case: नेशनल हेरालड केस (National Herald Case) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पहुंचे है. ईडी ने राहुल से पहले तीन घंटे की पूछताछ कर ली है. इस बीच लंच के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) अपनी मां सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के मिलने दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल पहुंचे. वहां सोनिया गांधी से मुलाकात की और उनके सेहत का जायजा लिया. मिली जानकारी के अनुसार राहुल अपनी मां से मुलाकात कर गंगाराम अस्पताल से बाहर निकल गए हैं. जहां से वह ED के दफ्तर जा सकते हैं. कहा जा रहा है कि उनसे एक बार फिर ईडी पूछताछ कर सकती है.


8 जून को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था


गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 8 जून को पूछताछ के लिए भी बुलाया गया था. लेकिन 2 जून को वो कोरोना संक्रमित होने के कारण वो ईडी के दफ्तर नहीं पहुंच सकी थीं, जिसके बाद ईडी ने 23 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है लेकिन उससे पहले ही उनकी तबीयत बिगड़ गई है और इस वक्त वह दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती हैं.


वहीं दूसरी तरफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को नोटिस जारी किए जाने के विरोध में कांग्रेस नेताओं- कार्यकर्ताओं ने राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) में पैदल मार्च निकालते हुए प्रदर्शन किया. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश मुख्यालय से लेकर अंबेडकर सर्किल स्थित ईडी कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला.


कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहे हैं प्रदर्शन


कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राहुल के दिल्ली में ईडी (ED) के समक्ष पेश होने से पहले यहां ईडी कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. पैदल मार्च में शामिल गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार बेरोजगारी और महंगाई (Unemployment and Inflation)  जैसे वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए यह कार्रवाई करवा रही है. उन्होंने कहा, "पूरे देश के लोगों में आक्रोश है और मोदी सरकार (Modi Government) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है."


ये भी पढ़ें:


Bank Holidays: 14 और 15 जून को इन सभी शहरों में बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट 


Omicron Subvariant BA.4 Case: रूस में मिला ओमिक्रोन का सबसे अधिक खतरनाक सब वेरिएंट BA.4