Kerala Heavy Rain: केरल में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है. बरसात ने राज्य में बड़ी तबाही मचाई है. कई ज़िलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. काफी जान-माल का नुकसान भी हुआ है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल से मुख्यमंत्री  पिनाराई विजयन से फोन पर बात की है.


प्रधानमंत्री मोदी ने इस बारे में ट्वीट करते हुए जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "केरल के मुख्यमंत्री से केरल में भारी बारिश और भूस्खलन के मद्देनजर स्थिति पर चर्चा की. घायलों और प्रभावितों की सहायता के लिए ज़मीनी स्तर पर काम किया जा रहा है. मैं सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं." वहीं पीएम मोदी ने इस आपदा में मरने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा,''यह दुखद है कि केरल में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कुछ लोगों की जान चली गई है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना.''


अब तक 26 लोगों की जान गई


जानकारी के मुताबिक केरल में बारिश और लैंडस्लाइड के चलते 26 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग लापता हैं. बारिश का सबसे ज्यादा असर कोट्टायम में देखने को मिल रहा है. कोट्टायम में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इडुक्की में आठ लोगों की जान गई है. बारिश के कारण पठानमथिट्टा और इडुक्की में हालात बेहद खराब हैं.


राहत और बचाव का काम जारी


बारिश के कारण कुदरत का कहर झेल रहे केरल के कई ज़िलों में राहत और बचाव का काम जारी है. वायुसेना भी मदद के लिए मैदान में उतर गई है. इसके अलावा एनडीआरएफ की 11 टीमें लोगों की मदद के लिए लगाई गई हैं. कोट्टायम ज़िले के आस पास के इलाकों में बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हैं. कोट्टायम में बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं और नदियों के किनारे बने कई घर ढह गए हैं. बड़ी बड़ी गाड़ियां पानी के प्रवाह के चलते बहकर दूर चली गई. नदी के किनारे भारी मात्रा में पेड़ भी गिर गए हैं.


यह भी पढ़ें


पंजाब कांग्रेस में घमासान जारी, सिद्धू ने सोनिया गांधी को 13 मुद्दों पर लिखी चिट्ठी, मिलने का वक्त भी मांगा 


अब भोपाल में हिट एंड रन का मामला, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान भीड़ में घुसी तेज रफ्तार कार