PM Modi LIVE: मज़दूर और मजबूर को मज़बूत बनाने के लिए आया 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज, भारत बनेगा 'आत्म-निर्भर'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रात आठ बजे देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी और उसकी रोकथाम के लिए जारी ‘लॉकडाउन’ के प्रभाव से अर्थव्यवस्था को उबारने के लिये 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 12 May 2020 10:53 PM

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. कोरोना वायरस के मामले देश में सामने आने के बाद...More

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए घोषित विशेष आर्थिक पैकेज का स्वागत करते हुए इसे देर से उठाया गया दुरूस्त कदम बताया. गहलोत ने पैकेज की घोषणा पर ट्वीट किया, ‘'प्रधानमंत्री मोदी द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज बहुप्रतीक्षित था. देर आए दुरुस्त आए. हम इसका स्वागत करते हैं.'’ गहलोत ने आगे लिखा है कि पैकेज का ब्यौरा आने पर ही हमें पता चलेगा कि किस किस क्षेत्र को फायदा होने जा रहा है.