Modi Cabinet Ministers Assests: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और कैबिनेट के मंत्रियों की संपत्ति (Assests) के बारे में खबर आई है. इंडियन एक्सप्रेस ने पीएमओ की वेबसाइट का हवाला देते हुए लिखा है कि 2021-22 के दौरान पीएम मोदी की चल संपत्ति (Movable Property of PM Modi) में 26.13 लाख रुपये का इजाफा हुआ है, साथ ही यह जानकारी भी दी गई है कि पीएम के पास फिलहाल कोई अचल संपत्ति (Immovable Property) नहीं है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च 2021 में पीएम मोदी की चल संपत्ति 1,97,68,885 रुपये थी जो मार्च 2022 तक बढ़कर 2,23,82,504 रुपये हो गई, जिसमें फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक बैलेंस, नेशनल सेविग्स सर्टिफिकेट, लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीज, ज्वैलरी और नकदी शामिल हैं.


रिपोर्ट में कहा गया है कि पीएमओ की वेबसाइट ने 10 केंद्रीय मंत्रियों की संपत्ति के बारे में भी जानकारी दी है. इनमें राजनाथ सिंह, आरके सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, हरदीप सिंह पुरी, जी किशन रेड्डी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पुरुषोत्तम रूपाला, वी मुरलीधरन, फग्गन सिंह कुलस्ते और मुख्तार अब्बास नकवी का भी नाम शामिल हैं. मुख्तार अब्बास नकवी ने 6 जुलाई 2022 को कार्यभार छोड़ दिया था. 30 कैबिनेट मंत्रियों में से आठ की संपत्ति के बारे में विवरण उपलब्ध होने के बारे में बताया गया है और 45 राज्य मंत्रियों में से दो की संपत्ति उपलब्ध होने की बात रिपोर्ट में है, साथ ही स्वतंत्र प्रभार वाले दो राज्यमंत्रियों की संपत्ति का विवरण उपलब्ध नहीं होने की बात कही गई है. 


इतनी बताई गई राजनाथ सिंह की संपत्ति


रिपोर्ट में पिछले दो वर्षों के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चल संपत्ति में 2.24 करोड़ रुपये से बढ़कर 2.54 करोड़ रुपये बताई गई है, जिसके अनुसार उनकी चल संपत्ति में 29.28 लाख रुपये का इजाफा हुआ है. इसी अवधि में उनकी अचल संपत्ति 2.97 करोड़ रुपये की बताई गई है. राजनाथ सिंह की पत्नी सावित्री सिंह के स्वामित्व वाली संपत्ति में 8.51 लाख रुपये की बढ़ोतरी बताई गई है. पहले उनकी संपत्ति 56 लाख रुपये थी जो कि बढ़कर 64.51 लाख रुपये हो गई. 


धर्मेंद्र प्रधान, पुरुषोत्तम रुपाला और ज्योतिरादित्य की इतनी बताई गई संपत्ति


रिपोर्ट बताया गया है कि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की कुल संपत्ति का मूल्य मार्च 2021 के अंत में 1.62 करोड़ रुपये से बढ़कर 1.83 करोड़ रुपये हो गया. प्रधान ने अपनी पत्नी मृदुला टी प्रधान की कुल संपत्ति का मूल्य 2.92 करोड़ रुपये बताया, जिसमें पिछले साल के मुकाबले  से 11.53 लाख रुपये की बढोतरी हुई. 


पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला की कुल संपत्ति 7.29 करोड़ रुपये बताई गई जो पिछले साल की तुलना में 1.42 करोड़ रुपये ज्यादा है. रूपाला की पत्नी सविताबेन रूपाला की कुल संपत्ति 5.59 करोड़ रुपये बताई गई, जो पिछले साल की तुलना में 45 लाख रुपये ज्यादा है.


रिपोर्ट के मुताबिक, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 31 मार्च, 2022 तक कुल 35.63 करोड़ रुपये की संपत्ति और 58 लाख रुपये की देनदारियों की सूचना दी है. उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया के पास 14.30 लाख रुपये की संपत्ति और 74,000 रुपये की देनदारी बताई गई है.


संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी द्वारा कुल 1.43 करोड़ रुपये की संपत्ति की सूचना दी गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जी किशन रेड्डी ने अपनी पत्नी जी काव्या के नाम 8.21 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति और 75.16 लाख रुपये की देनदारी भी बताई है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: JDU की बैठक में ऐसा क्या हुआ कि नीतीश कुमार ने किया गठबंधन तोड़ने का फैसला? पढ़ें इनसाइड स्टोरी


संपत्ति को लेकर पीएम मोदी की घोषणा में और क्या है?


बता दें कि रिपोर्ट में कहा गया है कि पीएम मोदी ने गुजरात में एक रेजिडेशियल प्लॉट में निवेश किया था लेकिन बाद अपने शेयर दान कर दिया था, जिसके बाद उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं बची. रिपोर्ट में कहा गया कि पीएम मोदी ने अचल संपत्ति वाले कॉल में निल लिखा है. लिस्ट में नीचे लिखा एक नोट कहता है, ''अचल संपत्ति सर्वेक्षण नंबर 401/A तीन अन्य संयुक्त मालिकों के साथ किया गया था, तीनों की 25 फीसदी की बराबर हिस्सेदारी थी, जिसमें से अब स्वयं के स्वामित्व में शेयर नहीं है क्योंकि इसे दान कर दिया गया है.''


रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी ने उनके पास 45 ग्राम वजनी सोने का चार अंगूठियों के बारे में जानकारी दी है, जिनकी कीमत  1,73,063 रुपये हैं, पिछले वर्ष इनकी कीमत 1,48,331 रुपये थी. वहीं, पत्नी के स्वामित्व वाली संपत्ति के कॉलम में पीएम मोदी ने 'ज्ञात नहीं' लिखा है.


यह भी पढ़ें- Explained: JDU-RJD की पिछली बार की सरकार में कैसी थी कैबिनेट, राजद को मिला था कितना प्रतिनिधित्व