Kisan Mahapanchayat Live Updates: abp न्यूज़ से बोले राकेश टिकैत- जो सरकार हमारे खिलाफ काम करेगी हम उसके खिलाफ काम करेंगे
Kisan Mahapanchayat News: भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता के अनुसार, यूपी, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक जैसे विभिन्न राज्यों में फैले 300 किसान संगठनों के किसान कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे हैं.
एबीपी न्यूज़ Last Updated: 05 Sep 2021 04:36 PM
बैकग्राउंड
Kisan Mahapanchayat News: केंद्र के तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के विरोध में रविवार की सुबह विभिन्न राज्यों के किसान मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में होने वाली किसान महापंचायत...More
Kisan Mahapanchayat News: केंद्र के तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के विरोध में रविवार की सुबह विभिन्न राज्यों के किसान मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में होने वाली किसान महापंचायत के लिए बड़ी संख्या में एकत्र हुए. अगले वर्ष की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस आयोजन को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 'किसान महापंचायत' का आयोजन संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से किया जा रहा है.भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक के अनुसार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक जैसे विभिन्न राज्यों में फैले 300 किसान संगठनों के किसान कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे हैं, जहां 5,000 से अधिक लंगर (भोजन स्टाल) लगाए गए हैं. संगठनों के झंडे और अलग-अलग रंग की टोपी पहने किसान बसों, कारों और ट्रैक्टरों के जरिए यहां पहुंचते देखे गए. आयोजन स्थल के आसपास कई चिकित्सा शिविर भी लगाए गए हैं. जीआईसी कॉलेज के मैदान तक पहुंचने में असमर्थ लोगों को कार्यक्रम देखने की सुविधा प्रदान करने के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई हैं.राकेश टिकैट हुए महापंचायत में शामिलभारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत मुज़फ़्फ़रनगर में आयोजित किसान महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए मुज़फ़्फ़रनगर पहुंचे. इस मौके परर उन्होंने कहा, "किसान आंदोलन तब तक चलेगा जब तक भारत सरकार चलवाएगी. जब तक वे बात नहीं मानेंगे आंदोलन चलता रहेगा. जब सरकार बातचीत करेगी तो हम करेंगे. देश में आज़ादी की लड़ाई 90 साल तक चली, यह आंदोलन कितने साल चलेगा हमें तो जानकारी नहीं है."उन्होंने कहा, "ये महापंचायत पूरे देश में होगा, हमें देश बिकने से बचाना है. हमारी मांग रहेगी कि देश, किसान, व्यापार और युवा बचे."सुरक्षा के कड़े इंतज़माउत्तर प्रदेश के एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा, "किसानों की महापंचायत मुज़फ़्फ़रनगर में चल रही है इसे लेकर सभी व्यवस्था की गई हैं. मेरठ ज़ोन के फोर्स के अतिरिक्त PAC की 25 कंपनियां दी गई हैं. आने-जाने वाले लोगों को वहां पर कोई परेशानी ना हो यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है."उन्होंने कहा कि जहां पर भीड़ है वहां सीसीटीवी कैमरे की मदद से हम नज़र रख रहे हैं. आयोजकों से बातें की गई हैं. उनको बोला गया है कि उनके बीच कोई असामाजिक तत्व ना आ जाए जिससे कुछ गड़बड़ी हो. अब तक किसान आंदोलन प्रदेश में शांतिपूर्ण तरह से चला है.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
पांच लाख किसानों के जुटने का दावा
मुज़फ्फरनगर के महापंचात में किसानों का हुजूम नज़र आया. इसमें देशभर से किसान शामिल हुए. किसानों का दावा है कि महापंचायत में 5 लाख किसान शामिल हुए. भीड़ को देखते हुए प्रशासन से सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए थे.