Mundra Port Drug Case: गुजरात पोर्ट पर पकड़े गए ड्रग्स मामले की जांच अब एनआईए को सौंपी गई है. इस मामले में एनआईए ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दरअसल, पिछले महीने राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने गुजरात के कच्छ जिले में मुंद्रा बंदरगाह पर दो कंटेनरों से 2,988.21 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी, जिसकी कीमत वैश्विक बाजार में 21,000 करोड़ रुपये होने की संभावना है.


दरअसल, 13 सितंबर 2021 को केंद्र सरकार के अमले ने मुंद्रा बंदरगाह पर टेल्कम पाउडर के नाम से आयातित की गई 2,988.21 किलो हेरोइन पकड़ी. इसकी बाजार कीमत 21000 करोड़ रुपये है. अब इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के जरिए की जाएगी. बता दें कि मुंद्रा पोर्ट का संचालन अडाणी समूह करता है. इस मामले के बाद अडाणी समूह ने कहा था कि डीआरआई समेत केवल सरकारी प्राधिकारों को गैरकानूनी कार्गो को खोलने, जांच करने और जब्त करने की अनुमति है और पत्तन संचालकों को नहीं.


कांग्रेस का निशाना


वहीं इससे पहले कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने संदेह व्यक्त किया था कि क्या मुंबई में क्रूज पर रेव पार्टी पर छापा मुंद्रा बंदरगाह पर ड्रग्स जब्ती को दबाने के लिए की गई है? प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा, ''यह अच्छा होगा अगर सरकार राज्य में मादक पदार्थों की तस्करी और उनके सेवन को बंद कर दे. हम इसका स्वागत करते हैं.''


उन्होंने कहा, ''यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर 21,000 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थों की जब्ती पर कोई कार्रवाई या चर्चा नहीं हुई है. इसमें संदेह की गुंजाइश है कि क्या पिछले महीने की जब्ती से ध्यान हटाने के लिए इस तरह की छापेमारी की जा रही है?''


यह भी पढ़ें:
Cruise Drugs Party: NCB की टीम ने छापेमारी कर ड्रग्स के साथ संदिग्ध को किया गिरफ्तार, 15 करोड़ का हेरोइन बरामद
Cruise Drugs Party: नवाब मलिक ने NCB पर लगाए गंभीर आरोप, कथित ड्रग्स पार्टी को लेकर क्रूज पर हुई कार्रवाई को बताया फर्जीवाड़ा