Solar Billboards In Mumbai: देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली शहर मुंबई (Mumbai) में सोलर (Solar) होर्डिंग बनाने का काम जारी है. ये देश के पहले ऐसे होर्डिंग (Billboards) होंगे जो दिन में सूरज की रौशनी (Sun Light) से चार्ज होकर रात (Night) में जगमगाएंगे. मुंबई में सड़कों के किनारे लगी बड़ी-बड़ी होर्डिंग अब रात में बिजली (Power) से नही बल्कि सूरज की रोशनी से जगमगाते नजर आएंगे. मुंबई में सड़कों के किनारे सोलर पैनल वाले होर्डिंग लगाए जा रहे हैं. इस सोलर होल्डिंग को बनाने वाली कंपनी जेस्ट इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर मुस्तफा अकोलावाला बताते हैं की देश में पहली बार इस तरह की सोलर होर्डिंग मुंबई में लगाई जा रही है.
उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी वेस्टर्न रेलवे के साथ मिलकर रेलवे की जगहों पर इस तरह के हार्डिंग को बनाने का काम कर रही है. मुस्तफा अकोलावाला के मुताबिक मुंबई में करीब 17 जगहों पर ये सोलर होर्डिंग लगाए जा रहे हैं. इन सोलर होर्डिंग के जरिये 12 हजार स्कवायर फिट सोलर पैनल लगाए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि वेस्टर्न रेलवे से उनका करार हुआ है कि वह वेस्टर्न रेलवे वाली जगहों पर इस तरह के सोलर होल्डिंग लगाएंगे और उससे पैदा होने वाली बिजली वह उन्हें देंगे. मुस्तफा के मुताबिक देश में पहली बार ऐसी पहल की जा रही है जिससे पर्यावरण को तो फायदा होगा ही साथ ही देश में बिजली की किल्लत को भी पूरा किया जा सकेगा.
बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसकी पहल कर चुके हैं और बड़ी-बड़ी कंपनियां भी सोलर ऊर्जा को लेकर बड़े-बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है और केंद्र सरकार की ओर से उन तमाम लोगों प्रोत्साहन और मदद मिल रहा है जो सोलर ऊर्जा पर बिजली की कमी को पूरा करने के लिए सोलर एनर्जी पर काम कर रहे हैं.
रिनेबल एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए मोदी कैबिनेट का फैसला, 1,500 करोड़ रुपये की दी मंजूरी