Mumbai Rains LIVE Updates: भारी बारिश से जन जीवन प्रभावित, ट्रेनों को भी किया गया रिशेड्यूल, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई एक बार फिर पानी-पानी हो गई है. कल शाम से हो रही मूसलाधार बारिश ने शहर के कई इलाकों में जलभराव कर दिया है और कई जगहों पर लोकल ट्रेनें और बेस्ट बसों की सेवाओं पर असर पड़ा है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 23 Sep 2020 02:03 PM

बैकग्राउंड

मुम्बई: मुम्बई में कल शाम से मुसलाधार बारिश हो रही है. मुम्बई के परेल, दादर, सायन, अंधेरी, मलाड , बोरीवली, कुर्ला, घाटकोपर , मुलुंड ऐसी लगभग सभी जगह पर जोरदार...More

मुंबई में भारी बारिश के चलते मनमाड-मुंबई (02110) और मुंबई-मनमाड (02109) को भी आज रद्द कर दिया गया है. वहीं LTT-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन, CSMT-KSR बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन, CSMT-लखनऊ स्पेशल ट्रेन को रिशेड्यूल किया गया है.