कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग मामले में एनसीबी के प्रमुख गवाह प्रभाकर सेल का कल निधन हो गया. उनके वकील तुषार खंडारे के अनुसार, कल चेंबूर के माहुल इलाके में उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. प्रभाकर सेल की मौत की जांच की जिम्मेदारी DGP महाराष्ट्र को दी गई है. गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा है कि इस मामले में कई लोगों पर संदेह है, इसीलिए हम निष्पक्ष जांच करवाएंगे. महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वालसे पाटिल के बयान के बाद महाराष्ट्र पुलिस हरकत में आई है.


महाराष्ट्र पुलिस के एक सीनियर आईपीएस ने ABP न्यूज को बताया की प्रभाकर सेल की मौत के मामले में हम एक बैठक करेंगे, जिसमें दूसरे सीनियर IPS अधिकारी होंगे, जिसके बाद इसकी जांच किसे देना है, उस पर फैसला किया जाएगा.


कौन थे प्रभाकर सेल?


प्रभाकर सेल मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में स्वतंत्र गवाह थे, जिन्होंने दावा किया था कि वह वह केपी गोसावी के पर्सनल बॉडीगार्ड थे. प्रभाकर सेल वही शख्स है, जिसने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर 25 करोड़ रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था.


ये भी पढ़ें: Fuel Price: एक दिन थमने के बाद आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज क्या हैं नई कीमतें


ये भी पढ़ें: दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में गर्मी ने मचाया कहर, IMD ने अगले 5 दिन तेज लू चलने का अलर्ट किया जारी