Ola Driver Beaten Passenger: ओला कंपनी से जुड़ीं खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं. इस बार मुंबई में एक ओला ड्राइवर की गुंडागर्दी की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक मुंबई में एक ओला ड्राइवर ने अपने पैसेंजर के साथ मारपीट की है. पीड़ित पैसेंजर ने ट्विटर पर पूरा मामला शेयर किया है.


पीड़ित का नाम वरुण सिंह है और वो पेशे से पत्रकार है. पीड़ित के दावे के अनुसार ये घटना 9 दिसंबर को घटित हुई. आरोपी ड्राइवर का नाम परवेज बताया जा रहा है. पीड़ित ने घटनाक्रम का वीडियो भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए मुंबई पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने FIR दर्ज कर के जांच शुरू कर दी है.


ओला ड्राइवर पर मारपीट का आरोप


वरुण के मुताबिक उसने फीनिक्स मॉल से कहीं जाने के लिए ओला बुक की थी. आरोप है कि परवेज खान नाम के ओला बाइक ड्राइवर ने उनसे ओला राइड कैंसिल कर अलग से सीधे पेमेंट करने के लिए कहा था. जब उसने ऐसा करने से इनकार किया तो ड्राइवर ने पहले मुक्का मारा और फिर अपने हेलमेट से मारा. इस वजह से आरोपी ड्राइवर का हेलमेट भी टूट गया.


स्कूटी का नंबर MH 03 CF 4420 है


वरुण सिंह ने घटना से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा शख्स ही आरोपी ड्राइवर परवेज खान है. 29 सेकेंड के इस वीडियो में वरुण ड्राइवर पर पैसा मांगने का आरोप लगा रहे हैं. वीडियो में परवेज की स्कूटी भी दिखाई दे रही है. स्कूटी का नंबर MH 03 CF 4420 है. वहीं, वीडियो में आरोपी ड्राइवर कह रहा कि वरुण झूठ बोल रहे हैं. 


 






वीडियो में ड्राइवर कबूल कर रहा गुनाह


दूसरे वीडियो में आरोपी ड्राइवर खुद कबूला, 'हां मैंने मारा है, जिसे बुलाना है बुला लो.' वीडियो में दिख रहे कुछ लोग वरुण को पुलिस के पास जाने को बोल रहे हैं. तो वरुण कह रहे हैं कि उन्होंने पुलिस को यहीं बुलाया है. वरुण ने इस घटना से जुड़े कई ट्वीट किए. उन्होंने एक ट्वीट में जानकारी दी है कि उनका केस पुलिस ने दर्ज कर लिया. वरुण सिंह ने यह भी कहा कि ओला ड्राइवर परवेज उन पर गाली देने का जो आरोप लगा रहा था वह सरासर गलत है.


ये भी पढ़ें-Bengaluru: बेंगलुरू में बेकरी मालिक से मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार