मुंबईः मुंबई के अंधेरी उपनगरीय इलाके में वीरा देसाई रोड स्थित एक बहुमंजिला इमारत में मंगलवार शाम आग लगने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई. यह जानकारी मुम्बई दमकल विभाग ने दी. दमकल प्रमुख पी एस रहांगदले ने बताया कि आग रात आठ बजकर 21 मिनट पर ट्रांसकोन इमारत की 10वीं और 11वीं मंजिल पर लगी. इसे नियंत्रित कर लिया गया है. उन्होंने कहा, ''फ्लैट नम्बर 1001 में तीन व्यक्ति फंसे थे. उन्हें निकाल लिया गया है.'' उन्होंने कहा कि हालांकि फ्लैट के हॉल में दो जले हुए शव मिले हैं. मृतकों की पहचान अभी की जानी है. उन्होंने कहा कि आग से 10वीं मंजिल पर फ्लैट नम्बर 1001 और 11वीं मंजिल पर कुछ हिस्से में बिजली के तार, घर के सामान, लकड़ी के फर्नीचर क्षतिग्रस्त हो गए. दमकल विभाग के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल के पांच वाहन और चार बड़े टैंकर लगाये गए हैं और आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला है. उन्होंने कहा कि इमारत का निर्माण एक झुग्गी पुनर्वास प्राधिकरण परियोजना के तहत किया गया है. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी आज, इटली के लेक कोमो में लेंगे सात फेरे