मुंबई: मुंबई में कई बार पुलिस ने पाया है कि कुछ ऐसे भी बी-टाउन से जुड़े लोग हैं जो देह व्यापार में लिप्त हैं. हाल ही में मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 7 ने ऐसे ही एक रैकेट का पर्दाफाश किया है जिसमें मॉडल्स के साथ-साथ फिल्मी कलाकार भी शामिल हैं. पुलिस ने इस मामले में एक महिला दलाल को भी गिरफ्तार किया है.


क्राइम ब्रांच के डीसीपी अकबर पठान ने एबीपी को जानकारी देते हुए कहा उनकी टीम को एक जानकारी मिली थी कि मुंबई के ईस्टर्न सबर्ब इलाके में कैसे एक सेक्स रैकेट एक्टिव है. रैकेट में मॉडल्स और अभिनेत्रियों का होता है.


इसके बाद पुलिस ने बोगस ग्राहक बनकर गिरफ्तार महिला दलाल से संपर्क स्थापित किया. पुलिस उसे रंगे हाथ गिरफ्तार करना चाहती थी, इस वजह से उससे फिल्मी जगत की कलाकार या मॉडल की डिमांड की गयी. पहले तो महिला ने उसे इसके बारे में कुछ न पता होने का नाटक किया फिर कुछ दिनों बाद जब उसे उस ग्राहक पर विश्वास हुआ तो उसने पैसों की बात करना शुरू कर दिया. महिला ने एक रात के लिए 55 हजार रुपये की मांग की थी. उसका कहना था कि उसके संपर्क में कई मॉडल और फिल्मी कलाकार हैं.


पूरी डील होने के बाद महिला ने बोगस ग्राहक को तीन महिला दिखाने का वादा किया जिसमें से उसे किसी एक को चुनना था. दलाल महिला ने फिर घाटकोपर का एक होटल बुक किया जहां पर वो तीन महिलाओं के साथ आयी. इन तीन महिलाओं में एक तो भोजपुरी फिल्मों की मशहूर कलाकार है, जिसमें टीवी सीरियल्स में भी काम किया है और दो मॉडल्स हैं.


जब होटल के कमरे में महिला लड़कियां दिखा रही थी, उसी समय क्राइम ब्रांच की एक टीम ने वहां पहुंच कर रेड कर दिया और तीनों महिलाओं को रेस्क्यू किया. पुलिस ने दलाल महिला को गिरफ्तार किया है. लेकिन इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड अब भी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश क्राइम ब्रांच के अधिकारी कर रहे हैं. गिरफ्तार महिला ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वे लोग इन महिलाओं से 30 प्रतिशत कमीशन लेते थे.


दिल्ली हाईकोर्ट ने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन को भेजा समन, जानिए क्या है पूरा मामला