Mumabi Coronavirus: मुंबई में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामले और ओमिक्रोन का खतरे ने तनाव का माहौल पैदा किया हुआ है. मुंबई में कल कोरोना से 1377 लोग संक्रमित हुए थे जबकि आज ये आंकड़ा सीधे 2510 पहुंच गया है. मुंबई में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 7 लाख 75 हजार 808 हो गई है. इसके अलावा अब तक शहर में 16 हजार 375 लोगों की मौत हो चुकी है.


वहीं ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए बीएमसी कितनी तैयार है इस पर नजर डालना जरूरी है.


आइये देखते हैं कोरोना के बढ़ते मामलों को देख बीएमसी की क्या है तैयारी और क्या कदम उठाए जा रहे हैं


1- एयरपोर्ट पर हाई रिस्क देशों से आये हुए यात्रियों की लगातार जांच हो रही है.


2- रेलवे स्टेशन पर स्क्रीनिंग, रैपिड टेस्ट और हेल्थ चेकअप हो रही है.


3- वार्ड रूम के माध्यम से 24*7 बेड की सुविधा और नि:शुल्क सेवा के लिए नगर निगम के कोविड सेंटर आरक्षित किए गए हैं.


4- मुंबई में फिलहाल 15,000 बेड एक्टिव हैं.


5- मरीजों की संख्या कम होने के बावजूद ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाइयां और केंद्रों में बेड तैयार हैं.


6- बच्चों के लिए 1500 बेड तैयार हैं. बच्चों के लिए स्पेशल ऑक्सीजन मास्क, वेंटिलेटर भी तैयार हैं.


7- हाई रिस्क देशों से पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग परिक्षण की जाती है.


8- इसके लिए मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में जीनोम सीक्वेंसिंग की सिस्टम है.


9- मुंबई में फिलहाल 5 कोविड जंबो सक्रिय सेंटर हैं. साथ ही कुल 24 अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट्स की सुविधा रखी गई है.


यह भी पढ़ें.


 Stock Market Update: 2021 में शेयर बाजार में आई तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में 72 लाख करोड़ रुपये का हुआ इजाफा