मुंबई: बृहन्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने मुबंई में आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बताने वाले होर्डिंग्स हटा दिए हैं. ये होर्डिंग्स आदित्य ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर लगे थे. इस पर लिखा था ‘महाराष्ट्र के सीएम सिर्फ आदित्य ठाकरे.’ शिवसेना समर्थकों की तरफ से होर्डिंग्स लगाए गए थे. बता दें कि आदित्य ठाकरे वर्ली विधानसभा से विधायक चुने गए हैं.
शिवसेना के समर्थक भले ही आदित्य ठाकरे को राज्य का भावी सीएम बता रहे हों लेकिन फिलहाल कुछ फाइनल नहीं हो पाया है. जिस 50-50 फॉर्मूले के जरिए शिवसेना ढाई साल के लिए सीएम की कुर्सी मांग रही है उसपर सहयोगी पार्टी बीजेपी के साथ बात नहीं बन पाई है.
सीएम पद पर सस्पेंस के बीच संजय राउत ने शरद पवार से की मुलाकात, महाराष्ट्र की राजनीति पर की चर्चा
उधर आज आदित्य ठाकरे ने पार्टी विधायकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्यपाल से मुलाकात की. इस मुलाकात में भारी बारिश के बाद किसानों को हुए नुकसान को लेकर चर्चा की गई. इस मुलाकात के बाद जब आदित्य ठाकरे बाहर निकले तो उनसे सरकार के गठन को लेकर सवाल किया गया. इस पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर जो कहना है वो शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ही कहेंगे.
ऐसे में दोनों पार्टियों के बीच तल्खी का माहौल है. शिवसेना लगातार बीजेपी पर दबाव बना रही है. आज पार्टी के सीनियर नेता संजय राउत ने साफ तौर पर कहा कि पार्टी जो 50-50 फॉर्मूले पर अमल करने की मांग कर रही है, उससे कोई समझौता नहीं हो सकता है. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि शिवसेना को कोई बच्चा पार्टी नहीं समझे.
कांग्रेस का शिवसेना को खुला ऑफर, कहा- अगर वो साथ आएं तो मुख्यमंत्री उनका
उधर महाराष्ट्र में एनडीए में शामिल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा कि राज्य में एक ही सीएम होना चाहिए और वह ही पांच का कार्यकाल पूरा करे. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस के नाम का समर्थन किया.
यह भी देखें