1. जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने को लेकर चीन के बयान पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर का पुनर्गठन भारत का आंतरिक मामला है. चीन को भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी देने से बचना चाहिए. http://bit.ly/2PJNF4L

2. महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना और बीजेपी में कोई बात बनती अभी तक दिख नहीं रही है. शिवसेना 50-50 फॉर्मूले पर अड़ी हुई है. इस बीच कांग्रेस ने शिवसेना पर डोरे डालने शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस ने शिवेसना को खुला ऑफर दिया और मुख्यमंत्री पद तक देने की बात कही. http://bit.ly/2N3jweF

3. आज से जम्मू कश्मीर और लद्दाख, केंद्र शासित राज्य बन गए. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा सरदार पटेल का सपना सच हो गया, नए विश्वास और भरोसे की शुरुआत आज से हुई है. धारा 370 की वजह से सिर्फ आतंकवाद और अलगाववाद ही पनपा. आज से नई शुरुआत हो रही है. http://bit.ly/36hJxPf

4. व्हाट्सएप की जासूसी मामले में भारत सरकार ने चिंता जाहिर की है. सरकार के सूचना एवं तकनीकी मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि "भारत सरकार मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर अपने नागरिकों की निजता के उल्लंघन से चिंतित है." http://bit.ly/34lAzyG

5. पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव केस के मामले में भारत की बड़ी जीत हुई है और पाकिस्तान एक बार फिर पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है. दरअसल इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने माना है कि पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को कॉन्सुलर एक्सेस ना देकर विएना संधि का उल्लंघन किया है. http://bit.ly/2NvErWG

काम की खबरः नौकरी के दौरान EPF से नहीं निकाला पैसा तो रिटायरमेंट के बाद मिलने वाला फंड होगा टैक्स फ्री http://bit.ly/36maNfm

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.