मुंबई: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज मुंबई में अलग-अलग जगहों पर जाकर गणपति बप्पा की पूजा अर्चना की. देशभर में 13 अगस्त से शुरू हुआ गणेश उत्सव 23 सितंबर तक चलेगा. गणेश चतुर्थी से शुरु होने वाला यह त्योहार अंनत चतुर्दशी तक चलता है.
अमित शाह अपनी पत्नी के साथ आज दोपहर बाद मुंबई पहुंचे. बीजेपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष आशीष शेलार ने एयरपोर्ट पर अमित शाह का स्वागत किया. शाह बांद्रा स्थित गणपति मंडल गये और गणेश पूजा की. बांद्रा के इस गणेश मंडल को इस साल गोवा के महाल्सा देवी मंदिर की तरह तैयार किया गया है.
पार्टी सूत्रों के अनुसार बांद्रा में ही रहने वाले सहयोगी पार्टी शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मिलना शाह के कार्यक्रम का हिस्सा नहीं था. शाह प्रभादेवी स्थित सिद्धिविनायक मंदिर और लालबाग के राजा गणेश मंडल भी गये. लालबाग के राजा मुंबई के सबसे लोकप्रिय गणेश मंडलों में से एक है. गणेश मंडलों और मंदिरों में दर्शन के दौरान शाह के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी मौजूद थे.