Mumbai Bus Accident: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के सामने एक अजीबोगरीब मामला आया, जिसमें शख्स ने चलती बस के नीचे आकर जान दे दी. पुलिस ने मौत का मामला दर्ज कर लिया. यह वाकया मुंबई के अंधेरी वेस्ट (Andheri West) इलाके में हुआ जहां एक 59 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. यह खौफनाक हादसा सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. बता दें यह घटना 6 दिसंबर को हुई थी, जिसका वीडियो पुलिस के पास आने से पहले ही इंटरनेट पर वायरल हो गया.

  


पुलिस ने मृतक की पहचान 59 वर्षीय अब्दुल गफ्फार इस्माइल सय्यद (Abdul Gaffar Ismail Sayyed) के रूप में की. अब्दुल ने अंधेरी वेस्ट में डीएन नगर इलाके में खुदकुशी कर ली. पुलिस ने बताया कि उसका शव परिवार को सौंप दिया गया है. पुलिस अब तक यह पता नहीं लगा पाई है कि 59 वर्षीय युवक ने आत्महत्या करने का फैसला क्यों किया. 


वाशी रेलवे स्टेशन में भी हुई चुकी है ऐसी घटना


कुछ दिनों पहले नई मुंबई में वाशी रेलवे स्टेशन के पास  भी एक महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी, जिसे नाकाम कर दिया गया था. रेलवे के अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया, घटना दोपहर करीब दो बजे हुई. उन्होंने बताया कि महिला वाशी स्टेशन के पटरियों पर लेटी हुई थी, जिसे देखकर ट्रेन को रोकने के लिए तुरंत ब्रेक लगाया गया.


अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के रुकने पर ट्रेन के बुल गार्ड ने महिला को लगभग छू ही लिया था, लेकिन वह बाल-बाल बच गई. अधिकारी के अनुसार ट्रेन ने 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ ली थी, लेकिन करीब 20 साल से सेवा में रहे रेल कर्मी कोन्नूर ने महिला की हरकत पर ध्यान दिया और तुरंत ब्रेक लगा दिया.


ये भी पढ़ें- पिता की हत्या कर शव के किए 32 टुकड़े और फिर...पुलिस ने किया गिरफ्तार