Karnataka Elections 2023: कर्नाटक (Karnataka) में अगले साल यानी 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से सियासी पारा चढ़ा हुआ है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) दिसंबर के आखिर में कर्नाटक के हुबली का दौरा कर सकते हैं. एआईएमआईएम के कर्नाटक के उत्तरी हिस्से में लगभग 13 से 15 सीटों पर चुनाव लड़ने की संभावना है, जो मई 2023 से पहले होने वाले हैं. 

बताया जा रहा है कि AIMIM बीजापुर शहर, हुबली-धारवाड़ (पश्चिम), हुबली-धारवाड़ (मध्य), हुबली-धारवाड़ (पूर्व), बेलगाम (उत्तर), बीदर, यादगीर, रायचूर, गुलबर्गा (उत्तर या दक्षिण), कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का गृह निर्वाचन क्षेत्र, शिगगांव में अपने उम्मीदवार उतारेगी. इन निर्वाचन क्षेत्रों को चुने जाने का एक कारण यह है कि इन सभी में अच्छी खासी मुस्लिम आबादी है. 

मई 2023 से पहले होना है विधानसभा चुनाव 

कर्नाटक में 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान, AIMIM ने जनता दल (सेक्युलर) को समर्थन दिया था. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव मई 2023 से पहले होना है. कर्नाटक कांग्रेस के नेता भी दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में एकत्र हुए और आगामी चुनाव की रणनीति बनाने के लिए सोमवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की. सभी दल यहां अभी से चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं. 

मुसलमान वोटों पर है असदुद्दीन ओवैसी की नजर 

माहौल को देखते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने अगले साल होने जा रहे कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लड़ने का मन बना लिया है. ओवैसी का मानना है कि उन्हें इस बार यहां फायदा मिल सकता है. पार्टी की नजर राज्य के 6.1 करोड़ मुसलमान यानी 12 फीसदी वोटों पर है.

कांग्रेस कर सकती है राज्य में बस यात्रा 

कांग्रेस भी राज्य में चुनाव को लेकर अभी से तैयारियों में जुट गई है. कांग्रेस ने राज्य के सभी 224 निर्वाचन क्षेत्रों में बस यात्रा की योजना बनाई है. सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार की ओर से बस यात्रा के दौरान दो अलग-अलग टीमों का नेतृत्व किए जाने की उम्मीद है और प्रत्येक टीम में लगभग 15 सदस्य होंगे. जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू होने वाली इस यात्रा के मुख्य एजेंडे में विकास, आरक्षण और नीतिगत मामले शामिल होने की उम्मीद है. 

ये भी पढ़ें: 

Tawang से पहले वायु सीमा उल्लंघन की फिराक में था चीन, 2-3 हफ्ते से IAF नाकाम कर रही थी ड्रैगन के मंसूबे