श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के एक निजी विद्यालय में बुधवार को विस्फोट होने से कम से कम 12 विद्यार्थी घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट जिले में काकापुरा क्षेत्र के नरबल गांव में दोपहर के समय हुआ. विस्फोट से कक्षा दसवीं के कम से कम 12 विद्यार्थी घायल हो गए.

अधिकारी के अनुसार घायल विद्यार्थियों को अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. उनके मुताबिक पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और यह पता लगाने में जुट गए हैं कि विस्फोट कैसे हुआ. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है.

बता दें कि मंगलवार को भी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के रत्नीपुरा इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए थे. वहीं एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया था.

लोकसभा में मुलायम सिंह यादव का बड़ा बयान, दोबारा पीएम बनें नरेंद्र मोदी

यह भी देखें