Delhi Police Viral Video: दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में एक पुलिसकर्मी ने सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों को लातें मारीं, ऐसा दावा एक वायरल वीडियो में किया गया. इस पुलिसकर्मी को सस्पेंड भी कर दिया गया है. मामले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रतिक्रिया वक्त करते हुए कहा कि कुछ लोग भारत की छवि को नुकसान नहीं पहुंचा सकते.
दरअसल, एक सोशल मीडिया यूजर ने मुख्तार अब्बास नकवी को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पुलिसकर्मी की लात मारते हुए फोटो टैग की. इसका जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, “कुछ लोगों की क्रूरता भारत की छवि को नुकसान नहीं पहुंचा सकती- भारत एक जन्नत था, जन्नत है और हमेशा जन्नत रहेगा.”
पुलिसकर्मी हुआ सस्पेंड
घटना का वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस ने मनोज कुमार तोमर को निलंबित कर दिया. इस घटना के कारण इंद्रलोक में विरोध प्रदर्शन हुआ. डीसीपी नॉर्थ एमके मीना ने कहा कि इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात की गई थी और स्थानीय लोगों को बताया गया कि पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है. इलाके में अर्धसैनिक बल के जवानों को भी तैनात किया गया है.
उन्होंने कहा, “अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की घोषणा स्थानीय मस्जिद से की गई थी. स्थानीय लोग हमारे साथ हैं और उन्होंने इलाके में शांति सुनिश्चित करने में पुलिस की मदद की है." शाम को भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच मस्जिद के अंदर नमाज अदा की गई.
बाहरी लोग पढ़ रहे थे नमाज
एक स्थानीय शख्स ने पीटीआई-भाषा को बताया कि नमाज मस्जिद के अंदर होती है लेकिन शुक्रवार को कई बाहरी लोग नमाज पढ़ रहे थे और उन्हें नमाज के लिए निर्धारित जगह की जानकारी नहीं थी. कैमरे में कैद हुई इस अमानवीय हरकत पर कांग्रेस और कई विपक्षी नेताओं ने दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाए. निलंबित बसपा सांसद दानिश अली ने कहा कि यह घटना देश में सांप्रदायिक माहौल का नतीजा है.
ये भी पढ़ें: 5 मिनट नमाज़ पढ़ने से रोड जाम और सावन में हुड़दंग करने पर नहीं, ट्विटर यूजर का फूटा गुस्सा