Madhya Pradesh Elections 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की तरफ से जारी की गई 39 उम्मीदवारों की लिस्ट में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दो करीबियों को टिकट मिला है और एक को टिकट नहीं मिला है.

2018 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस से बीजेपी में आने वाले दो साथियों पर बीजेपी ने भरोसा जताया है और आगामी चुनाव में उन्हें अपनी किस्तम आजमाने का मौका दिया है. इनमें एदल सिंह कंसाना और प्रीतम सिंह लोधी का नाम शामिल है. वहीं, सिंधिंया के साथ बीजेपी में आए रणवीर जाटव को टिकट नहीं मिला है. 

इस उम्मीदवार को नहीं मिला टिकट

एदल सिंह कंसाना को बीजेपी की तरफ से यह दूसरा मौका मिला है. इससे पहले उन्हें सुमावली उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. यहां तक की पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले प्रीतम सिंह लोधी को भी पिछोर से बीजेपी ने विधायक का टिकट दिया है. हालांकि, सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हुए रणवीर जाटव का नाम उम्मीदवारों की सूची में नहीं है. 

बता दें कि, 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. लेकिन बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुवाई में कांग्रेस के कई विधायक बीजेपी में शामिल हो गए और साल 2020 में कांग्रेस की कमलनाथ की सरकार गिर गई.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट- 

1. सबलगढ़ से सरला विजेंद्र रावत2. सुमावली से अदल सिंह कंसाना3. गोहद (SC) से लाल सिंह आर्य4. पिछोर से प्रीतम लोधी5. चाचौड़ा से प्रियंका मीणा6. चंदेरी से जगन्नाथ सिंह रघुवंशी7. बंडा से वीरेन्द्र सिंह लम्बरदार8. महाराजपुर से कामाख्या प्रताप सिंह9. छतरपुर से ललिता यादव10. पथरिया से लखन पटेल11. गुन्नौर (SC) से राजेश कुमार वर्मा12. चित्रकूट से सुरेंद्र सिंह गहरवार13. पुष्पराजगढ़ (ST) से हीरासिंह श्याम 14. बड़वारा (ST) से धीरेंद्र सिंह15. बरगी से नीरज ठाकुर16. जबलपुर पूर्व (SC) से अंचल सोनकर17. शाहपुरा (ST) से ओमप्रकाश धुर्वे18. बिछिया (ST) से डॉ. विजय आनंद मरावी19. बैहर (ST) से भगत सिंह नेताम20. लांजी से राजकुमार कर्राये21. बरघाट (ST) से कमल मस्कोले22. गोटेगांव (SC) से महेंद्र नागेश23. सौसर से नानाभाऊ मोहोड24. पांढुर्णा (ST) से प्रकाश उइके25. मुल्ताई से चन्द्रशेखर देशमुख26. भैंसदेही (ST) से महेंद्र सिंह चौहान27. भोपाल उत्तर से आलोक शर्मा28. भोपाल मध्य से ध्रुव नारायण सिंह29. सोनकच्छ (SC) से राजेश सोनकर30. महेश्वर (SC) से राजकुमार मेव31. कसरावद से आत्माराम पटेल32. अलीराजपुर (ST) से नागर सिंह चौहान33. झाबुआ (ST) से भानू भूरिया34. पेटलावद (ST) से निर्मला भूरिया35. कुक्षी (ST) से जयदीप पटेल36. धरमपुरी (ST) से कालू सिंह ठाकुर37. राऊ से मधु वर्मा38. तराना (SC) से ताराचंद गोयल39. घटिया (SC) से सतीश मालवीय 

ये भी पढ़ें: 

BJP की खास तैयारी, MP-छत्तीसगढ़ के लिए कैंडिडेट लिस्ट जारी कर बदली परंपरा, चाचा भूपेश बघेल के सामने भतीजे को टिकट