Madhya Pradesh Elections 2023: बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कमर कस ली है. पार्टी ने गुरुवार (17 अगस्त) को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और मध्य प्रदेश के चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें छत्तीसगढ़ में 21 सीटों पर और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 39 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई. उम्मीदवारों की ये लिस्ट भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक के बाद जारी की गई है.

ये बैठक बुधवार को दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में हुई थी. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के अलावा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह सहित सीईसी के अन्य सदस्य मौजूद थे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के अलावा दोनों राज्यों के संगठन से जुड़े कुछ प्रमुख नेता भी बैठक में शामिल हुए. 

पहली बार चुनाव घोषित होने से पहले लिस्ट की जारी

इस बैठक में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों और रणनीति पर चर्चा की गई थी. बीजेपी ने अपने आप में ये पहला प्रयोग किया है कि जिन सीटों में पार्टी बेहद कमजोर है, वहां पहले से ही उम्मीदवार घोषित कर दिया. अब तक चुनाव घोषित होने के बाद ही लिस्ट जारी की जाती थी. 

क्या है बीजेपी की रणनीति?

सूत्रों ने बताया कि पार्टी उन सीटों पर ध्यान केंद्रित कर रही है जहां पार्टी पिछले यानी 2018 के विधानसभा चुनाव में बड़े अंतर से हारी थी या फिर जहां पार्टी को कभी जीत हासिल नहीं हुई. सूत्रों के अनुसार, सीईसी की बैठक में हर सीट पर जातिगत समीकरण को ध्यान में रखकर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई. 

बीजेपी का मानना है कि वह मजबूत उम्मीदवारों के चयन सहित कुशल रणनीति के साथ बाजी अपने पक्ष में कर सकती है. मध्य प्रदेश की 230 सीटों को बीजेपी ने चार कैटेगरी (ए, बी, सी और डी) में बांट रखा है. जिन सीटों पर अभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई उन्हें सबसे मुश्किल सीट माना जा रहा है. एमपी की लिस्ट में पांच महिलाओं को भी टिकट दिया गया है.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट- 

1. सबलगढ़ से सरला विजेंद्र रावत

2. सुमावली से अदल सिंह कंसाना

3. गोहद (SC) से लाल सिंह आर्य

4. पिछोर से प्रीतम लोधी

5. चाचौड़ा से प्रियंका मीणा

6. चंदेरी से जगन्नाथ सिंह रघुवंशी

7. बंडा से वीरेन्द्र सिंह लम्बरदार

8. महाराजपुर से कामाख्या प्रताप सिंह

9. छतरपुर से ललिता यादव

10. पथरिया से लखन पटेल

11. गुन्नौर (SC) से राजेश कुमार वर्मा

12. चित्रकूट से सुरेंद्र सिंह गहरवार

13. पुष्पराजगढ़ (ST) से हीरासिंह श्याम 

14. बड़वारा (ST) से धीरेंद्र सिंह

15. बरगी से नीरज ठाकुर

16. जबलपुर पूर्व (SC) से अंचल सोनकर

17. शाहपुरा (ST) से ओमप्रकाश धुर्वे

18. बिछिया (ST) से डॉ. विजय आनंद मरावी

19. बैहर (ST) से भगत सिंह नेताम

20. लांजी से राजकुमार कर्राये

21. बरघाट (ST) से कमल मस्कोले

22. गोटेगांव (SC) से महेंद्र नागेश

23. सौसर से नानाभाऊ मोहोड

24. पांढुर्णा (ST) से प्रकाश उइके

25. मुल्ताई से चन्द्रशेखर देशमुख

26. भैंसदेही (ST) से महेंद्र सिंह चौहान

27. भोपाल उत्तर से आलोक शर्मा

28. भोपाल मध्य से ध्रुव नारायण सिंह

29. सोनकच्छ (SC) से राजेश सोनकर

30. महेश्वर (SC) से राजकुमार मेव

31. कसरावद से आत्माराम पटेल

32. अलीराजपुर (ST) से नागर सिंह चौहान

33. झाबुआ (ST) से भानू भूरिया

34. पेटलावद (ST) से निर्मला भूरिया

35. कुक्षी (ST) से जयदीप पटेल

36. धरमपुरी (ST) से कालू सिंह ठाकुर

37. राऊ से मधु वर्मा

38. तराना (SC) से ताराचंद गोयल

39. घटिया (SC) से सतीश मालवीय 

छत्तीसगढ़ में सीएम के सामने भतीजे को उतारा

छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने पाटन विधानसभा सीट पर उनके भतीजे और सांसद विजय बघेल को उतार दिया है. पार्टी ने पूर्व सांसद रामविचार नेताम को भी टिकट दिया है. छत्तीसगढ़ की पहली लिस्ट में पांच महिलाओं को भी टिकट दी गई है. 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट- 

1. प्रेमनगर से भूलन सिंह मरावी

2. भटगांव से लक्ष्मी राजवाड़े

3. प्रतापपुर (ST) से शकुंतला सिंह पोर्थे

4. रामानुजगंज (ST) से रामविचार नेताम

5. लुन्द्र (ST) से प्रबोज भींज

6. खरसिया से महेश साहू

7. धर्मजागढ़ (ST) से हरिश्चन्द्र राठिया

8. कोरबा से लखनलाल देवांगन

9. मरवाही (ST) से प्रणव कुमार मरपच्ची

10. सरायपाली (SC) से सरला कोसरिया

11. खल्लारी से अलका चंद्राकर

12. कांकेर (ST) से आशाराम नेताम

13. अभानपुर से इन्द्रकुमार साहू

14. राजिम से रोहित साहू

15. सिहावा (ST) से श्रवण मरकाम

16. दौंड़ी लोहारा (ST) से देवलाल हलवा ठाकुर

17. पाटन से विजय बघेल

18. खैरागढ़ से विक्रांत सिंह

19. खुज्जी से गीता घासी साहू

20. मोहला मानपुर (ST) से संजीव साहा

21. बस्तर (ST) से मनीराम कश्यप 

चुनावों की तारीखों की घोषणा से पहले लिस्ट की जारी

सीईसी की बैठक आम तौर पर चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद आयोजित की जाती थी. हालांकि इस बैठक का आयोजन जल्दी करना इस बात को रेखांकित करता है कि पांच राज्यों के चुनाव बीजेपी के लिए कितना महत्व रखते हैं. इसलिए बीजेपी ने चुनावों की तारीखों की घोषणा होने से पहले ही तैयारियां तेज कर दी हैं और उम्मीदवारों के चयन में जुट गई है. 

केंद्रीय नेतृत्व की हो सकती है ज्यादा भागीदारी

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले राज्य विधानसभा चुनावों का यह अंतिम दौर होगा. राज्यों के चुनाव प्रचार अभियान में केंद्रीय नेतृत्व की ज्यादा भागीदारी भी हो सकती है. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है. इनमें से केवल मध्य प्रदेश में बीजेपी सत्ता में है. 

ये भी पढ़ें- 

Chandrayaan-3: चंद्रयान-3 के प्रोपल्शन मॉड्यूल से विक्रम लैंडर हुआ अलग, अब आगे क्या होगा?