नई दिल्ली: माता-पिता अपने बच्चों के लिए क्या कुछ नहीं करते. ऐसा ही एक मामला लेह से सामने आया. असाधारण बीमारी से ग्रसित एक नवजात अपनी मां से लगभग 1000 किमी दूर दिल्ली में एडमिट है. बच्चे को कुछ ऐसी परेशानी थी कि वो अपनी मां का दूध पीने में असमर्थ था. अब उसके घर वाले एक अनोखे तरीके से उस तक मां का दूध पहुंचा रहे हैं.


करीब एक महीने से 33 साल जिकमेट वांगडुस अपने साले के साथ दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जा रहे हैं. वह वहां से एक बॉक्स लेते हैं जो कोई साधारण बॉक्स नहीं है. उस बॉक्स में उनके नवजात शिशु के लिए उसकी मां का दूध होता है, जो लगभग 1000 किलोमीटर दूर लेह से आता है. बॉक्स में सात छोटे-छोटे डिब्बे होते हैं जिनमें मां का दूध होता है. वांगडस के शिुश की हाल ही में दिल्ली के एक निजी अस्पताल में सर्जरी हुई है.


मां का दूध पीने में असमर्थ था बच्चा इसलिए हुई सर्जरी
इस शिशु का जन्म 16 जून को लेह के सोनम नूरबो मेमोरियल अस्पताल में आपरेशन से हुआ और उसकी 30 वर्षीय दोरजे पाल्मो ने महसूस किया कि बच्चा मां का दूध पीने में असमर्थ है.


वांगडुस ने कहा कि वह उस समय मैसूर में थे और उनके घर वालों ने उनसे और उनके गुरुजी के परिवार के सदस्यों से संपर्क किया जो डॉक्टर हैं. डाक्टरों ने बच्चे को तुरंत दिल्ली या चंडीगढ़ में एक बड़े अस्पताल में भेजने का सुझाव दिया. इसके बाद उनका साला जिग्मत ग्यालपो 18 जून की सुबह बच्चे को लेकर विमान से दिल्ली पहुंचा.


लेह और दिल्ली के बीच के बीच की दूरी 1000 किमी है
वांगडुस मैसूर में एक शैक्षणिक संस्थान में प्रबंधक के रूप में काम करते हैं. वह भी उसी दिन सुबह दिल्ली पहुंच गए. लेह और दिल्ली के बीच सड़क मार्ग से दूरी करीब 1000 किमी है और सीधी उड़ान में एक घंटे और 15 मिनट लगते हैं.


बच्चे को थी असामान्य बीमारी, मैक्स अस्पताल में हुआ इलाज
बच्चे को उसके पिता और मामा ने मैक्स अस्पताल, शालीमार बाग में भर्ती कराया. लड़के को एनआईसीयू (नवजात शिशु सघन चिकित्सा इकाई) में भर्ती कराया गया.


मैक्स अस्पताल में बाल रोग विभाग के प्रमुख सलाहकार, डॉ हर्षवर्धन ने बच्चे का इलाज किया कहा कि यह असामान्य बीमारी नहीं है और हर हजार बच्चों में लगभग तीन बच्चे इससे प्रभावित होते हैं.


सफल रही बच्चे की सर्जरी
उन्होंने कहा कि बच्चे की सर्जरी की गयी जो लगभग तीन घंटे चली. चार दिन के बच्चे की यह जटिल सर्जरी सफल रही. डॉक्टर ने कहा कि बच्चे को तीन दिन तक एनआईसीयू में रखा गया था और नली से दूध दिया गया. इसके बाद उन्होंने बच्चे के पिता को मां के दूध की आवश्यकता के बारे में बताया.


विमानन कंपनी ने दी हर दिन बॉक्स मुफ्त में भेजने की सुविधा
वांगडुस ने कहा कि एक बहुत ही उदार निजी विमानन कंपनी ने हर दिन बॉक्स मुफ्त में भेजने की सुविधा प्रदान की और लेह में उनके मित्रों तथा दिल्ली आने वाले यात्रियों ने मदद की.


उन्होंने कहा, ‘‘मेरी पत्नी कोरोना वायरस के कारण दिल्ली आने में असमर्थ थी और इसलिए हमें इस तरीके से प्रबंध करना पड़ा.बच्चा अब स्वस्थ है और वह शु्क्रवार को अपनी मां से मिल सकेगा.


इंटरनेशनल पैसेंजर के लिए जरूरी होगा 7 दिनों का इंस्टीट्यूशनल क्वॉरंटीन, दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की गाइडलाइंस

UP: नहीं रहे गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी, सोमवार को बदमाशों ने सिर पर मारी थी गोली