Mother's Day 2024: मर्दस डे के मौके पर बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनकी मां हीराबेन मोदी के साथ का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में पीएम मोदी को उनकी मां हीराबेन मोदी कुछ खिलाते हुए और आशीर्वाद देते हुए दिख रहीं हैं.
बीजेपी (BJP) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''एक मां ने मुझे जन्म दिया, हजारों ने मुझे जनसेवक से प्रधानसेवक बनाया, मैंने मां की सेवा में अपना तन-मन और जीवन अर्पण किया.''
पीएम मोदी आए दिन अपनी मां को याद करते रहते हैं.
पीएम मोदी ने क्या कहा?पीएम से हाल ही में सवाल किया गया कि 2002 के बाद ये पहला चुनाव है, जब आपके पास सबकुछ होगा, लेकिन मां नहीं होंगी तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, ''मैं गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहली बार जब नामांकन करने जा रहा था तो मां ने मुझे गुड़ दिया. ये पहला चुनाव होगा जब मां के बिना पांव छुए जाऊंगा.''
दरअसल, पीएम मोदी का मां हीराबेन का 30 दिसंबर 2022 को अहमदाबाद में निधन हुआ था.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: मां और मोदी...इंटरव्यू के बीच किसे यादकर फफक पड़े पीएम मोदी, क्यों कहा- मेरी काशी