नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 31 करोड़ 51 लाख कोरोना वैक्सीन डोज दी हैं जिसमे से 30 करोड़ 35 लाख से ज्यादा डोज लोगों को लगाई चुकी है. केंद्र सरकार के मुताबिक राज्यों के पास 1.15 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज बची हैं. वहीं, अगले तीन दिनों 20 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज राज्यों को दी जाएंगी. 


भारत सरकार द्वारा मुफ्त चैनल के माध्यम से और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 31,51,43,490 से ज्यादा  वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. इसमें से कुल  30,35,97,466 डोज 27 जून सुबह 8 बजे तक दी गई हैं जिसमे मेडिकल वेस्टेज भी शामिल है. वहीं राज्यों के पास 1,15,46,024 कोरोना वैक्सीन की डोज अभी उपलब्ध हैं, जिन्हें दिया जाना है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 20,48,960 से ज्यादा वैक्सीन डोज पाइपलाइन में हैं और अगले 3 दिनों के अंदर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों मिल जाएंगी.


देश में टीकाकरण का आंकड़ा 32 करोड़ के पार
देश मे अब तक 32,17,60,077 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है जिसमें से 26,53,84,559 लोगों को पहली डोज दी गई है जबकि 5,63,75,518 लोगों को दोनो डोज दी जा चुकी है. इसमे प्राइवेट अस्पतालों द्वारा दी गई वैक्सीन डोज भी शामिल है. 


वैक्सीन वेस्टेज होने पर राज्यों की सप्लाई पर नकारात्मक असर
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान में 21 जून से शुरू हुए  नए चरण में, केंद्र सरकार देश में वैक्सीन निर्माताओं द्वारा उत्पादित किए जा रहे टीकों का 75% राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को खरीद और मुफ्त में आपूर्ति करेगी. राज्यों की जनसंख्या, संक्रमितों की संख्या और वैक्सीनेशन की रफ्तार के हिसाब से केंद्र सरकार वैक्सीन देगी. वैक्सीन वेस्टेज होने पर राज्यों की सप्लाई पर नकारात्मक असर पड़ेगा.  


यह भी पढ़ें


जम्मू एयफोर्स टेक्निकल एरिया में रात दो बजे हुए दो धमाके, ड्रोन के जरिए हमले का शक- सूत्र


UP में अकेले चुनाव लड़ेगी BSP, मायावती ने ओवैसी की पार्टी से गठबंधन की खबरों को खारिज किया