नई दिल्लीः राष्ट्रव्यापी COVID19 टीकाकरण के 38वें दिन सोमवार शाम 6 बजे तक कुल 3,07,238 वैक्सीन की खुराक दी गई. जिसमें से 1,59,550 लाभार्थियों को पहली डोज़ टीका लगाया गया और 1,47,688 हैल्थ केयर वर्करों कोरोना के टीका की दूसरी खुराक दी गई. आज रात तक अंतिम रिपोर्ट पूरी हो जाएगी. इसके साथ ही भारत में सोमवार शाम तक एक करोड़ 14 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रलय के मुताबिक आज तक की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार 2,44,071 सत्रों के माध्यम से कुल 1,14,24,094 वैक्सीन डोज़ दी गई है.

इनमें 64,25,060 हैल्थ केयर वर्कर शामिल हैं, जिन्होंने पहली डोज़ दी गई है और ये कुल हैल्थ केयर वर्कर का 67.3% है. वहीं 11,15,542 हैल्थ केयर वर्करों दूसरी खुराक दी गई है. इसके अलावा अब तक 38,83,492 फ्रंट लाइन वर्करों को पहली डोज़ दी जा चुकी है. ये आकंड़ा कुल रजिस्टर्ड फ्रंट लाइन वर्कर का 40.1% है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक चार राज्यों और संघ शासित प्रदेशों ने पहली खुराक के लिए 75% से अधिक रजिस्टर्ड हैल्थ केयर वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर का टीकाकरण किया है. ये राज्य हैं -लक्षद्वीप, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान.

दूसरी ओर चार ऐसे राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों ने पहली खुराक के लिए रजिस्टर्ड हैल्थ केयर वर्कर के 50% से कम कवरेज की सूचना दी है. ये हैं नागालैंड, पंजाब, चंडीगढ़ और पुदुचेरी. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक 5 राज्य जिन्होंने सबसे ज्यादा टीकाकरण किए हैं. ये राज्य हैं- उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल महाराष्ट्र और बिहार.

देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी 2021 को शुरू किया गया था और पहले हैल्थ केयर वर्करों को दिया गया था. इसके बाद फ्रंट लाइन वर्करों का टीकाकरण 2 फरवरी 2021 से शुरू हुआ था. अभी तक किसी के टीका लगने से मौत की खबर नहीं है. वहीं कोई गंभीर एडवर्स इफ़ेक्ट भी देखने को नहीं मिला है.

मुंबईः तकनीकी खराबी के कारण दूसरे डोज का टार्गेट पूरा नहीं कर पा रही बीएमसी