Morbi Bridge Collapse: मोरबी के केबल पुल पर हुए हादसे को लेकर एक बड़ी कार्रवाई हुई है. मोरबी में हुए पुल हादसे के बाद वहां के नगरपालिका के चीफ अफसर संदीप सिंह झाला को सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले को लेकर पुलिस ने उनसे पूछताछ भी की थी. संदीप सिंह झाला से लगभग 4 घंटे तक पूछताछ की गई. यह कार्रवाई नगर विकास विभाग की ओर से की गई है. इस हादसे को लेकर पुलिस ने पहले ही 9 लोगों को अरेस्ट किया था.

अरेस्ट किए गए लोगों में पुल के मरम्मत करने वाली ओरेवा कंपनी के मैनेजर दीपक भाई नवीनचंद्र भाई पारेख (44), एक और मैनेजर नवीन भाई मनसुख भाई दवे, टिकट क्लर्क मनसुख भाई वालजी भाई टोपिया(59), एक और टिकट क्लर्क मदनभाई लाखा भाई सोलंकी, ब्रिज रिपेयरिंग कॉन्ट्रेक्टर प्रकाशभाई लालजी भाई परमार और एक और कॉन्ट्रेक्टर देवांग भाई लालजी भाई परमार (31) और साथ ही सिक्योरिटी गार्ड अल्पेशभाई, दिलीपभाई और मुकेश भाई शामिल हैं.

पुलिस ने किये कई सवालगुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे मामले में पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. मोरबी पुल हादसे के बाद विपक्ष ने सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे. इसी मामले को लेकर मोरबी शहर के नगर निकाय प्रमुख से पुलिस ने कल चार घंटे तक उनसे पूछताछ की थी. इस दौरान नगर निगम के चीफ संदीप सिंह जाला से पुल के दोबारा ठीक करने के लिए घड़ी बनाने वाली कंपनी ओरेवा के साथ किए गए समझौते को लेकर सवाल किए गए थे. बता दें, मरम्मत करने के लिए किराए पर लिए गए ठेकेदार ऐसे काम के लिए योग्य नहीं थे.

तलाशी अभियान हुई खत्म राज्य आपदा आयुक्त हर्षद पटेल ने गुरुवार को मोरबी का दौरा किया था. मोरबी में तलाशी अभियान को समाप्त करने की घोषणा की. रविवार को हादसे के तुरंत बाद इस अभियान शुरू किया गया था. हर्षद पटेल ने खोज और बचाव अभियान में शामिल अलग-अलग एजेंसियों के हेड के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की और स्थिति की समीक्षा के बाद अभियान को समाप्त करने की घोषणा की.

हालांकि एहतियात के तौर पर स्थानीय दमकल विभाग, स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (SDRF) और नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) की एक-एक टीम अगले आदेश तक हादसा स्थल पर तैनात रहेगी.

पिछले रविवार को हुआ था हादसागुजरात के मोरबी शहर में पिछले रविवार को मच्छु नदी पर ब्रिटिश काल में बना केबल का पुल अचानक टूटने से सैकड़ों लोग नदी में बह गए थे. इसमें से अभी तक महिलाओं और बच्चों समेत कुल 135 व्यक्तियों की मौत होने की पुष्टि हुई है. अन्य की तलाश में सर्च ऑपरेशन चल रहा था, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिल रही थी.

ये भी पढ़ें:Gujarat Assembly Election 2022: मोरबी, मेहसाणा और वडगाम सहित इन 25 सीटों पर रहेंगी सभी की नजरें