Eid-ul-Fitr 2024 Moon Sighting: भारत में ईद उल फित्र का त्योहार 11 अप्रैल 2024 यानी आगामी गुरुवार को मनाया जाएगा. दुनियाभर में ईद की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं. भारत में 11 अप्रैल को शव्वाल के महीने की शुरुआत से एक दिन पहले रमजान का 30वां और आखिरी रोजा रखा जाएगा.  

Continues below advertisement

दिल्ली की जामा मस्जिद और फतेहपुरी मस्जिद के इमाम ने मंगलवार (9 अप्रैल) को कहा कि शव्वाल का चांद आज नहीं हुआ. उन्होंने ऐलान किया कि भारत में ईद गुरुवार को मनाई जाएगी. हालांकि, देश के कुछ राज्यों में गुरुवार नहीं, बल्कि 10 अप्रैल (बुधवार) को मनाई जाएगी.

केरल और लद्दाख में कल ही होगी ईदकेरल और लद्दाख में गुरुवार की जगह बुधवार को ही ईद मनाई जाएगी. इन राज्यों में सऊदी अरब के हिसाब से ही ईद मनाई जाती है. मनोरमा की एक रिपोर्ट के मुताबिक केरल के कोझिकोड के मुख्य काजी सफीर सकाफी, काजी मोहम्मद कोया जमामुल लाइली और केरल के हलाल कमेटी के चेयरमैन एम मोहम्मग मदनी मे इसका ऐलान किया. यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जकात के तौर पर गरीबों को चावल बांटे.

Continues below advertisement

कल सुबह होगी ईद की नमाजवहीं, जम्मू-कश्मीर में भी कल ही ईद मनाई जाएगी. कश्मीर के ग्रैंड मुफ्ती नसीर-उल-इस्लाम ने ऐलान करते हुए कहा कि यहां भी शव्वाल का चांद देख लिया गया है. लद्दाख में जमीअत उल उलमा इसना अशरिया (कारगिल) ने भी 10 अप्रैल को ही ईद मनाने का ऐलान किया है. हलाल कमेटी के हुजतौल इस्लाम आगा शेख रजा रिजवानी और बाकी सदस्यों ने 9 अप्रैल को कई जगहों पर ईद का चांद दिखने की बात कही. इसी आधार पर उन्होंने 10 अप्रैल को ईद उल फित्र का त्योहार मनाने का ऐलान किया. लद्दाख में बुधवार को सुबह 10 बजे ईद की नमाज अदा की जाएगी.

भारत के अन्य हिस्सों में 11 अप्रैल को होगी ईदलखनऊ की मरकजी चांद कमेटी ने कहा कि मंगलवार (9 अप्रैल) को ईद का चांद नहीं दिखा. मुस्लिम धर्म गुरु ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने ऐलान किया कि चांद आज नजर नहीं आने की वजह से ईद अब 11 अप्रैल को मनाई जाएगी.

ईद उल फित्र को लेकर भारत के तमाम बाजारों में रौनक नजर आ रही है. मुस्लिम समुदाय के लोग कपड़ों से लेकर बच्चों के लिए तोहफों तक की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. देशभर में ईद उल फित्र को लेकर उत्साह दिखाई पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:

Eid-ul-Fitr 2024 Moon Sighting: आज नहीं दिखाई दिया चांद, भारत में 11 अप्रैल को मनाई जाएगी ईद