Monsoon Update: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत देश के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों में मानसून (Monsoon) दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक, 27 जून को दिल्ली में मानसून दस्तक दे देगा. वहीं, मौसम विभाग ने आज कई राज्यों में बारिश की चेतावनी दी है. वहीं, दिल्ली समेत उत्तर भारत में आज बारिश की उम्मीद नहीं है. इसके अलावा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मेघालय, केरल समेत गोवा में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना है. 

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रह सकता है तो वहीं अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक जा सकता है. वहीं, 27 जून यानि कि सोमवार से बारिश की संभावना है. वहीं, उत्तर भारत के राज्यों पर नजर डालें तो लखनऊ (Lucknow) में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रह सकता है तो वहीं अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक जा सकता सकता है. हालांकि, बादल जरूर छाए रहेंगे. हालांकि, 27 जून से उत्तर भारत के राज्यों में बारिश के पूरे आसार बने हुए हैं.

 बिहार के कई हिस्सों में आज बारिश के आसार

बिहार में बीते कुछ दिनों से कई हिस्सों में बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज पटना में भारी बारिश समेत आंधी तूफान के आसार हैं. पटना में न्यूनतापमान 27 डिग्री रह सकता है तो वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक जा सकता है. उत्तराखंड का हाल देखें तो यहां देहरादून में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है तो वहीं अधिक्तम तापमान 36 डिग्री तक रह सकता है. वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचाल प्रदेश में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री रह सकता है. 

यह भी पढ़ें.

Maharashtra: 'गुवाहाटी में बागियों की चुटकी बजाकर दूर हुई ED की बला'- सामना के जरिए शिवसेना का BJP पर तंज

Explainer: महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट हुआ तो कौन साबित कर पाएगा बहुमत, जानिए क्या बन रहे हैं समीकरण?