Monsoon Session: मानसून सत्र का दूसरा हफ्ता भी विपक्ष के हंगामे के चलते बिना किसी खास कामकाज के गुजर गया. संसद में मानसून सत्र के दूसरे हफ्ते के आखिरी कामकाजी दिन भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा, जिसके चलते लोकसभा और राज्यसभा दोनों की कार्यवाही सोमवार 2 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी गई.


संसद के दोनों सदनों में ही विपक्ष ने आज एक बार फिर पेगासस कथित जासूसी कांड और कृषि कानून के मुद्दे पर सरकार से चर्चा की मांग को लेकर जबरदस्त हंगामा किया. विपक्ष के हंगामे के चलते संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही बाधित होती रही. जिसके बाद सबसे पहले लोकसभा और बाद में राज्यसभा की कार्यवाही भी सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.


विपक्ष का हंगामा


मानसून सत्र का यह दसवां कामकाजी दिन था. जब विपक्षी सांसद पेगासस कथित जासूसी कांड और किसानों के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे. संसद के दोनों सदनों में विपक्षी सांसद स्पीकर और चेयरमैन की कुर्सी तक पहुंचकर नारेबाजी करते हुए नजर आए. विपक्षी नेताओं का कहना है कि जब तक सरकार इन मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार नहीं होती तब तक किया हंगामा यूं ही जारी रहेगा.


हालांकि सरकार की तरफ से लगातार कहा जा रहा है कि विपक्ष का हंगामा निराधार है क्योंकि पेगासस कथित जासूसी कांड के मुद्दे पर केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव संसद के दोनों सदनों में पहले ही बयान दे चुके हैं. रही बात अन्य मुद्दों पर चर्चा की तो सरकार लगातार इस बात पर जोर दे रही है कि वह हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन चर्चा तभी हो सकती है जब सदन की कार्यवाही सुचारू ढंग से चल सके लेकिन विपक्ष के हंगामे के चलते कार्यवाही ढंग से चल नहीं पा रही.


यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में कितने पद हैं खाली? जितेंद्र सिंह ने संसद में बताया