Monsoon Session 2023: संसद के मानसून सत्र के दौरान सोमवार (24 जुलाई) को राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ और तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद डेरेक ओ ब्रायन के बीच तीखी बहस देखने को मिली, जिसके बाद उच्च सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई. उपराष्ट्रपति धनखड़ ने डेरेक ओ ब्रायन को कहा कि वे आसन का अपमान कर रहे हैं.


सभापति धनखड़ ने नियम 176 के तहत प्राप्त 11 नोटिसों का विवरण देते हुए सांसदों के नाम पढ़े तो उनकी पार्टियों का जिक्र भी किया. इन नोटिस में राजस्थान से लेकर मणिपुर तक के राज्यों में हिंसा पर अल्पकालिक चर्चा की मांग की गई थी, लेकिन मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए विपक्षी पार्टियों के सदस्यों से नियम 267 के तहत मिले नोटिस को पढ़ना शुरू किया तो सदस्यों के नाम के साथ पार्टी का नाम नहीं लिया.


ब्रायन ने की पार्टी का नाम उल्लेख करने की मांग


इस पर टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने सभापति से नोटिस देने वाले सांसदों के साथ पार्टी के नाम का भी उल्लेख करने की मांग की, जैसा उन्होंने 176 के तहत नोटिस पढ़ते समय किया था. सभापति ने डेरेक ओ ब्रायन को अपनी सीट पर बैठने के लिए कहा लेकिन ब्रायन ने लगातार विरोध जारी रखा.


मना करने के बावजूद न सुनने पर जगदीप धनखड़ गुस्से में आ गए और उन्होंने डेरेक ओ ब्रायन को संबोधित करते हुए कहा, आप आसन को चुनौती दे रहे हैं. हंगामा होता देख धनखड़ ने राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगति कर दी.


संजय सिंह पूरे सत्र के लिए निलंबित


वहीं, जगदीप धनखड़ ने सोमवार को आसन के निर्देशों का बार-बार उल्लंघन करने के चलते आप सांसद संजय सिंह को शेष मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया. दोपहर 12 बजे तक सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो संजय सिंह विपक्ष की मांगों को लेकर सभापति के आसन के पास आ गए. धनखड़ ने उनसे अपनी सीट पर फिर से बैठने को कहा. इसके बाद भी जब आप नेता विरोध करते रहे तो सभापति ने उनका नाम लिया.


सभापति ने जैसे ही संजय सिंह का नाम लिया, सदन के नेता पीयूष गोयल ने आप सांसद को निलंबित करने का प्रस्ताव आसन के सामने पेश कर दिया. गोयल ने कहा, संजय सिंह को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया जाना चाहिए. 


धनखड़ ने प्रस्ताव को अनुमोदन के लिए सदन के सामने रखा और कहा संजय सिंह को संसद के बाकी बचे मानसून सत्र के लिए निलंबित किया जाता है. इसके बाद एक बार फिर राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.


यह भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर हिंसा पर सपा सांसद जया बच्चन की प्रतिक्रिया, कहा- 'हमारे देश में नहीं हो रही...'