नई दिल्ली: भ्रष्टाचार और काला धन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मशहूर मीट कारोबारी मोइन कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली में पूछताछ के बाद ईडी ने मोइन कुरैशी को गिरफ्तार किया है. मोइन की मनी लांड्रिग एक्ट के तहत गिरफ्तारी हुई है.


मोइन पर सीबीआई में कई संवेदनशील मामलों में डील कराने का आरोप है. डील कराने के बदले मोइन पर पैसे लेने का आरोप भी है. सीबीआई के पूर्व निदेशक एपी सिंह भी मोइन के साथ आरोपी बनाए गए हैं.  ईडी मोइन के खिलाफ फेमा और पीएमएलए दोनों के तहत जांच कर रहा है.


मोइन अपने वीआईपी संबंधो को लेकर चर्चा में आया था. मोइन सीबीआई के पूर्व निदेशकों एपी सिंह और रंजीत सिन्हा का भी खास बताया जाता है. अब इस मामले में एपी सिंह के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हो चुका है.


आरोप यह भी है कि मोइन और उनकी बेटी ने अमेरिका लंदन आदि देशों में जम कर महंगे सामानों की खरीददारी की और इसकी पेमेंट विभिन्न कंपनियो के जरिए की गई.


पिछले साल अक्टूबर में दिल्ली हाई कोर्ट ने मोइन की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इंकार करते हुए उन्हें ईडी के सामने पेश होने को कहा था.