तिरूवनंतपुरम: बलात्कार के एक मामले में गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी करार दिए जाने पर उत्तर भारत के कुछ राज्यों में हिंसा भड़क गई है. हिंसा पर चिंता जताते हुए केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने पीएम नरेन्द्र मोदी से सभी नागरिकों की जान माल की सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द जरूरी कदम उठाने की अपील की है. विजयन ने मोदी को एक पत्र लिख कर कहा है कि हिंसा के बाद अपनी जान माल को खतरे की आशंका होने के बारे में उन्हें मलयाली लोगों से फोन कॉल आ रहे हैं. वो शख्स जिसके दोषी करार होते ही फॉलोअर्स बने गुंडे ! आखिर कौन है गुरमीत राम रहीम सिंह ? सीएम ने यह इच्छा भी जताई है कि केंद्र हिंसा की घटनाओं के पीछे मौजूद लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे. यह भी पढ़े :