Mohali Blast LIVE: मोहाली ब्लास्ट को लेकर एक्शन में भगवंत मान, डीजीपी समेत आला अधिकारियों के साथ की बैठक, बोले- कुछ गिरफ्तारियां हुई हैं
Mohali Blast News LIVE: पंजाब के मोहाली में इंटेलिजेंस ऑफिस के गेट पर रॉकेट से हमले के बाद अब NIA की टीम आज घटनास्थल पर पहुंचेगी.
ABP Live Last Updated: 10 May 2022 12:46 PM
बैकग्राउंड
Mohali Blast News LIVE: पंजाब के मोहाली में इंटेलिजेंस ऑफिस के गेट पर रॉकेट से हमले के बाद हाई अलर्ट जारी दिया गया है. घटना को गंभीरता से लेते हुए...More
Mohali Blast News LIVE: पंजाब के मोहाली में इंटेलिजेंस ऑफिस के गेट पर रॉकेट से हमले के बाद हाई अलर्ट जारी दिया गया है. घटना को गंभीरता से लेते हुए आज फिर मोहाली में NIA की टीम पहुंचेगी. बताया जा रहा है कि NIA की टीम हमले वाली जगह की जांच करेगी. हालांकि, अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि इस हमले के पीछे किस का हाथ है. बता दें, पुलिस ने आतंकी एंगेल से भी इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का मानना है कि ये एक आतंकी साजिश हो सकती है. वहीं, राज्य सरकार ने कड़ी चेतावनी दी है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि मोहाली में हुए विस्फोट की पुलिस जांच कर रही है. जिसने भी हमारे पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश है, उसने बख्शा नहीं जाएगी.कायराना हरकत- अरविंद केजरीवालइसके अलावा, आम आदमी पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल ने घटना को कायराना लोगों की हरकत बताया है. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा मोहाली ब्लास्ट उन लोगों की कायराना हरकत है जो पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं. आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार उन लोगों के मंसूबे पूरे नहीं होने देगी. पंजाब के सब लोगों के साथ मिलके हर हालत में शांति क़ायम रखी जाएगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाई जाएगी.देर शाम हुआ था धमाकागौरतलब है कि मोहाली में पंजाब पुलिस की खुफिया (इंटेलिजेंस) इकाई के मुख्यालय की बिल्डिंग पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) से हमला किया गया. इस दौरान तेज धमाके की आवाज सुनी गई. हमले में बिल्डिंग की दूसरी मंजिल के शीशे टूट गए. मोहाली पुलिस (Mohali Police) की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, एसएएस नगर में पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर में धमाका रात करीब 7:45 बजे हुआ. इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
मोहाल ब्लास्ट जल्द सुलझा लेंगे- पंजाब पुलिस
पंजाब पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा मोहाली ब्लास्ट मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा.