वॉशिंगटन: अमेरिका के दौरे पर गए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को परिवार समेत भारत आने का न्योता दिया है. पीएम मोदी ने आज राष्ट्रपति ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात की है. इस दौरान पीएम मोदी राष्ट्रपति ट्रंप साझा बयान दिया और एक सुर में आतंकवाद का खत्मा करने की बात कही.


महामुलाकात: यहां जानें राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी के बयान की 10 बड़ी बातें


राष्ट्रपति ट्रंप को न्योता देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”मैं राष्ट्रपति ट्रंप को परिवार सहित भारत आने का न्योता देता हूं. मैं आपके स्वागत की प्रतीक्षा कर रहा हूं.’’ साथ ही पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप की बेटी को भारत आने का न्येता दिया. उन्होंने कहा, ‘’मैं इंवाका को भी भारत आने का न्योता देता हूं. उन्होंने मेरा निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.”


IN PICS: अमेरिका में पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच मुलाकात की दिलचस्प तस्वीरें



बड़ी मुलाकात से पहले बड़ी जीत: अमेरिका ने सैयद सलाउद्दीन को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित किया


इसके साथ ही पीएम मोदी ने आज के स्वागत और सम्मान के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया का धन्यवाद दिया. एक विशेष भाव के तौर पर मोदी का स्वागत करने के लिए ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया व्हाइट हाउस के साउथ पोटर्किो तक आए थे.


महामुलाकात: आतंक के खिलाफ PM मोदी को मिला ट्रंप का साथ, एक सुर में बोले- आतंक का खात्मा करेंगे


ट्रंप और उनकी पत्नी ने मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया और व्हाइट हाउस में भीतर जाने से पहले वे एकदूसरे से संक्षिप्त बातचीत करते हुए और हालचाल पूछते हुए दिखे. मोदी से अपनी वार्ता से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत बहुत अच्छा काम कर रहा है और ऐसे महान प्रधानमंत्री का स्वागत करना सम्मान की बात है.