नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेसी नेता पी. चिदंबरम ने नरेंद्र मोदी सरकार पर अपने हमले जारी रखते हूए कहा कि अपनी नीतियों से यह सरकार देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रही है. वह कोल्हापुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के 'भारतीय अर्थव्यवस्था: परिदृश्य एवं असर' विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.


चिदंबरम ने कहा, "नोटबंदी एक बेवकूफाना निर्णय था. माल एवं सेवाकर (जीएसटी) एक अच्छा विचार था. मैं जब वित्त मंत्री था तो 2006 में मैंने इसका प्रस्ताव रखा था. हालांकि, बीजेपी तब विपक्ष में थी और उसने आठ साल तक इसका विरोध किया. साल 2014 में जब वह सत्ता में आई तो उसने जीएसटी को गलत तरीके से पेश किया."

पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार में जीएसटी 'गब्बर सिंह टैक्स' बन गया है. उन्होंने 'बैंकिंग संकट' से निपटने में सरकार को पूरी तरह 'नाकाम' बताया.

यह भी पढ़ें-

देशभर के 3,600 जनऔषिधि केंद्रों पर ढाई रुपये में मिलेगा सैनिटरी पैड

हुर्रियत नेताओं के 'दोगलेपन' की खुली पोल, कश्मीरी युवक बोला-अपने बच्चों को अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाते हो, हमें रोकते हो

बिहार में नरेंद्र मोदी के नाम और नीतीश के काम पर मांगेंगे वोट: सुशील मोदी