Modi Cabinet Reshuffle News: लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर सभी मुख्य पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. एक तरफ कई विपक्षी दल महागठबंधन बनाने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं तो दूसरी ओर बीजेपी (BJP) भी चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है. इन सबके बीच केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) में बदलाव की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है. सूत्रों के अनुसार, 12 जुलाई को मोदी कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. जिसके लिए राष्ट्रपति भवन में बड़े आयोजन की तैयारी चल रही है.


सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट विस्तार के लिए तैयारी पूरी हो गई है और सहयोगी दलों से पांच मंत्री बनाए जा सकते हैं. केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों को हाल ही में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की कई दौर की बैठकों के बाद और बल मिल गया था. पीएम मोदी ने (6 जुलाई) को अपने आवास पर पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की थी. जिसमें गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे थे. 


बीजेपी में चला बैठकों का दौर


पीएम मोदी 28 जून को भी अमित शाह और जेपी नड्डा से मिले थे. इससे पहले अमित शाह, जेपी नड्डा और पार्टी महासचिव (संगठन) बीएल संतोष की कई दौर की मीटिंग हुई थी. इसके अलावा निर्मला सीतारमण, किरेन रिजिजू, अर्जुन राम मेघवाल समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने पिछले हफ्ते एक-एक करके बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठकें की.


राष्ट्रपति से मिलीं निर्मला सीतारमण


बीजेपी ने बीती चार जुलाई को तेलंगाना, पंजाब, झारखंड और आंध्र प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष भी बदले थे. इनमें तेलंगाना में केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी को जिम्मेदारी सौंपी गई. इस नियुक्ति के बाद कैबिनेट में फेरबदल की अटकलें और तेज हो गई थीं. केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार (10 जुलाई) को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है. 


जेपी नड्डा की नेताओं से मुलाकात


जेपी नड्डा ने रविवार को भी हैदराबाद में दक्षिणी और कुछ अन्य राज्यों के वरिष्ठ पार्टी नेताओं की एक बैठक की अध्यक्षता भी की थी. जिसमें 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों और अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई. हैदराबाद में बीजेपी के तेलंगाना मुख्यालय में आयोजित क्षेत्रीय सलाहकार बैठक में पार्टी महासचिव बीएल संतोष और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ पार्टी के सांसदों और विधायकों और राज्य इकाइयों के अध्यक्ष सहित अन्य लोग शामिल हुए. 



बीजेपी ने बुलाई एनडीए की बैठक


इन सबके बीच एनडीए में कुछ नए दलों के शामिल होने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं. बीजेपी ने 18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए की बैठक बुलाई है. सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में अकाली दल की ओर से सुखबीर बादल, लोजपा के चिराग पासवान और टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू भी शामिल हो सकते हैं. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात भी की थी. 


चिराग पासवान ने दिए ये संकेत


चिराग पासवान ने इस दौरान बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल होने के संकेत भी दिए. जब चिराग से एनडीए में शामिल होने की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे लिए उनसे पहले कोई घोषणा करना गठबंधन की मर्यादा के खिलाफ है. वे (एनडीए) अपना मन बनाने से पहले दूसरे दौर की बातचीत कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें- 


Delhi Ordinance: क्या सुलझेगा AAP और कांग्रेस के बीच अध्यादेश वाला पेंच? विपक्ष की बैठक को लेकर आया ये अपडेट