श्रीनगर: अलगाववादी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के उदारवादी धड़े ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम को लेकर भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच बनी सहमति का स्वागत किया है. साथ ही कहा है कि इससे वहां के परेशान लोगों को एक बड़ी राहत मिलेगी.


मीरवाइज उमर फारूक के नेतृत्व वाले हुर्रियत गुट ने एक बयान में कहा, 'यह सही दिशा में उठाया गया एक कदम है, जिससे नियंत्रण रेखा के पास लगातार खतरे में रह रहे लोगों को बड़ी राहत मिलगी और वहां खून खराबा समाप्त होगा.'


हुर्रियत ने कहा कि भारत और पाकिस्तान की सरकारों को जम्मू कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए इसकी मुख्य चिंता को दूर करने की जरूरत है. अलगाववादी समूह ने कहा कि इस चिंता को दूर करने के लिए वार्ता सबसे अच्छा माध्यम है और हमने हमेशा इसकी वकालत की है.


बता दें कि एक संयुक्त बयान के मुताबिक भारत और पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अन्य क्षेत्रों में संघर्षविराम पर सभी समझौतों का सख्ती से पालन करने पर सहमति जताई है.


यह भी पढ़ें:
Explained: भारत-पाकिस्तान के बीच हुए समझौते पर उठ रहे हर सवाल का यहां पढ़ें जवाब