Udhayanidhi Stalin Meets PM Modi:: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और खेल और युवा विभाग के मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udhyanidhi Stalin) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंगलवार (28 फरवरी) को दिल्ली में मिले. उदयनिधि ने कहा कि पीएम मोदी से मिलना गर्व की बात है. 

उदयनिधि स्टालिन ने कहा, ''मैंने  देश भर के कॉलेजों में मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट (NEET) पेपर को लेकर तमिलनाडु के लोगों की सोच के बारे में पीएम नरेंद्र मोदी को बताया.'' मीटिंग के बाद उन्होंने दावा किया कि उन्होंने पीएम मोदी से यह भी कहा कि सरकार नीट को लेकर कानूनी संघर्ष जारी रखेगी. दरअसल स्टालिन सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में नीट को लेकर याचिका दायर करते हुए कहा यह संघवाद का उल्लंघन है. 

किन मुद्दों को लेकर हुई चर्चा?

उदयनिधि स्टालिन ने पीएम मोदी के साथ बैठक की तस्वीर ट्वीट कर लिखा, ''पीएम नरेंद्र मोदी से तमिलनाडु सीएम ट्रॉफी गेम्स, राज्य में खेलो इंडिया, प्रदेश में साई सेंटर बनाना और केंद्र सरकार की नौकरियों में तमिलनाडु के लोगों को तरजीह देने पर बात की.'' उदयनिधि ने दावा किया कि इस पर पीएम मोदी ने उनसे कहा कि वो कोशिश करेंगे.

उदयनिधि स्टालिन ने क्या कहा?

उदयनिधि स्टालिन ने  कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सुखद बैठक हुई. मैंने मीटिंग के दौरान उनकी मां के निधन को लेकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. इस दौरान पीएम मोदी ने तलिनाडु में खेलों को बढ़ावा देने वाले कदमों को लेकर भी पूछताछ की. 

ये भी पढ़ें- Tamil Nadu: तमिलनाडु बीजेपी ने ऐसा क्या किया जो 3500 कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज हुआ केस, जानिए पूरा मामला