MIB Twitter Account Hacked: आज सुबह केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय का Twitter Account हैक हो गया. इस दौरान हैकर्स ने Bitcoin का एक लिंक शेयर किया, जिसपर टेस्ला के सीइओ एलन मस्क की फोटो लगी थी. हैकर्स ने लिंक के साथ कैप्शन में लिखा- 'Something Amazing'. हालांकि अब मंत्रालय ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि अकाउंट को फिर से ठीक कर दिया गया है.


हैकर्स ने रिप्लाई में Great Job भी लिखा


हैकर्स ने जो लिंक पोस्ट किया था, उसके रिप्लाई में Great Job भी लिखा था. अब ये अकाउंट फिर से रिस्टोर कर लिया गया है. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय के ट्विटर पर 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.






पीएम मोदी का अकाउंट भी हुआ था हैक


बता दें कि पिछले साल दिसंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट भी हैक किया गया था. उस दौरान भी हैकर्स ने बिटकॉइन को लेकर ट्वीट किए थे. हैकर्स ने पीएम मोदी के अकाउंट से ट्वीट कर बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दिए जाने की बात कही गई थी. हालांकि हैक होने के बाद अकाउंट को कुछ ही मिनटों में रिस्टोर कर दिया गया था.







यह भी पढ़ें:


Corona New Cases: कोरोना केस में 15.8% की उछाल, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 194720 नए केस, ओमिक्रोन के मामले बढ़कर हुए 4868


असली ‘PubG लवर’: गेम खेलते-खेलते प्यार के मिशन पर पहुंचे दो अजनबी, बाद में रचा ली शादी