नई दिल्ली: कहते हैं कि डांस किसी उम्र का मोहताज नही होता है. ये सिर्फ दिल की खुशी होती है जिसकी वजह से हमारे हाथ पांव थिरकने लगते हैं. इसी बात को सच करता हुआ एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक बुजुर्ग महिला पुराने हिंदी गानो पर थिरक रही है.

वीडियो में महिला 1956 की फिल्म परिवार के एक गाने पर डांस करते हुए दिख रही हैं. यह गाना लता मंगेश्कर और मन्ना डे की आवाज में है जिसके बोल हैं, "जा तोसे नही बोलूं कन्हैया, राह चलत पकड़े मोरी बइया".

यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को छह दिसंबर को फेसबुक पर पोस्ट किया गया है और अब तक इस वीडियो को 45 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं एक लाख 36 हजार से ज्यादा बार इसे शेयर किया जा चुका है.

बेहतरीन अंदाज में किए गए इस डांस को देखकर कई लोगों ने बहुत भावुक कमेंट किया है और डांस की बहुत सराहना की है.

यहां देखे वीडियो