श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में शुक्रवार को पाकिस्तान से संचालित होने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुख्ता सूचना के आधार पर, मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के क्रालपोरा चेकपोरा इलाके में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों ने घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया.


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के गश्ती दल पर गोलीबारी की. प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया और मुठभेड़ स्थल से उसका शव बरामद किया गया.


पुलिस प्रवक्ता ने आगे बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान ज़रार नाम के एक पाकिस्तानी नागरिक के रूप में की गई है जो आतंकी संगठन जेईएम से संबद्ध था. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं. प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान सुरक्षा बलों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.


यह भी देखें