Microsoft Server Down Live: माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन: कंपनी बोली- अब सही काम कर रही सर्विसेज, भारत, US-UK से जर्मनी तक उड़ानें, बैंक, रेलवे ठप

Microsoft Server Outages News Live: माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में खराबी, दुनियाभर में कई सेवाएं प्रभावित:फ्लाइट बुकिंग और चेक-इन नहीं हो पा रहा, बैंकिंग और TV टेलिकास्ट पर भी असर

एबीपी लाइव Last Updated: 19 Jul 2024 09:56 PM

बैकग्राउंड

Microsoft Window Global Outage: माइक्रोसॉफ्ट विंडो में आई टेक्निकल गड़बड़ी की वजह से दुनियाभर में बैंकिंस सर्विस लेकर फ्लाइट सर्विस तक प्रभावित हुई हैं. दुनियाभर में विंडो यूजर्स के डिवाइसों में...More

Microsoft Server Down Live: 'अभी काम जारी', माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन होने पर बोले सीईओ सत्य नडेला

माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्य नडेला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "कल, क्राउडस्ट्राइक ने एक अपडेट जारी किया, जिसने वैश्विक स्तर पर आईटी सिस्टम को प्रभावित करना शुरू कर दिया. हम इस मुद्दे से अवगत हैं और ग्राहकों को उनके सिस्टम को सुरक्षित रूप से ऑनलाइन वापस लाने के लिए तकनीकी मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करने के लिए क्राउडस्ट्राइक और पूरे उद्योग के साथ मिलकर काम कर रहे हैं."