G20 Dinner Invitation : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने श्रीनगर में अपने पूर्व सहयोगी बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने संसद में बहुमत के दम पर पूरे देश को अपनी जागीर समझ रही है. 


मुफ्ती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया और उन्होंने उसमे लिखा कि  ‘भारत की विविधता में एकता के मूलभूत सिद्धांत के प्रति भाजपा की नापसंदगी एक नये निचले स्तर पर पहुंच गई है. हिंदुस्तान और इंडिया से लेकर भारत के कई नामों का महत्व घटाकर अब केवल भारत करना उसकी संकीर्णता और असहिष्णुता को दर्शाता है.’’


महबूबा  मुफ़्ती ने क्या बोला 


पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की यह टिप्पणी कांग्रेस के इस आरोप के बाद आयी है कि जी-20 रात्रिभोज के निमंत्रण में राष्ट्रपति को ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ कहकर संबोधित किया गया है और विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) से डर एवं नफरत के चलते नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार देश का नाम बदलने में जुट गई है.


इस मुद्दे पर सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भाजपा की आलोचना करते हुए यह भी कहा, ‘‘भारत की आजादी के बाद के इतिहास में पहली बार, प्रचंड बहुमत वाली कोई पार्टी पूरे देश को अपनी जागीर समझ रही हैं’’ महबूबा मुफ्ती ने ‘एक्स’ पर भारत की राष्ट्रपति का एक कथित निमंत्रण कार्ड भी पोस्ट किया, जिस पर लिखा है, 'द प्रेसीडेंट आफ भारत।’’ उनके द्वारा पोस्ट किए गए निमंत्रण कार्ड की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की जा सकी है.


यह भी पढें : G20 Dinner Invitation: 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' पर बोले शरद पवार, 'नाम बदलने का अधिकार किसी को नहीं, INDIA की मीटिंग में होगी बात'